GA4

सपा नेताओं पर एफआईआर में ज्ञापन देने के दौरान मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों पक्षो के 100 लोगों पर केस दर्ज किया।

Spread the love

प्रतापगढ (रमेश श्रीवास्तव)। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में रामचरितमानस प्रकरण को लेकर सपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में ज्ञापन देने के दौरान हुई मारपीट के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षो के 100 लोगों पर केस दर्ज कर किया है।

सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य और रानीगंज के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा पर रामचरितमानस पर दिए गए विवादित टिप्पणी के बाद दर्ज fir का विरोध करने और जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे राष्ट्रीय अनुसूचित मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओ से मारपीट हुई थी।



उक्त मामले में अब शहर कोतवाल ने एफआईआर दर्ज किया है। यह f.i.r. दोनों पक्षों से करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया जिसकी विवेचना कोतवाली के इंस्पेक्टर दौलत यादव को दी गई है।

गौरतलब हो कि शहर के अंबेडकर चौराहे से लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे सैकड़ों की संख्या में बिना अनुमति के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्ट्रट में कुछ लोगो से रामचरितमानस को लेकर विवाद हुआ और मारपीट होने की जानकारी जैसे ही पुलिस के आला अफसरों को हुई, एसपी सतपाल अंतिल समेत भारी पुलिस बल जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर हल्का बल प्रयोग करते हुए अराजक तत्वों को जिला कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर खदेड़ दिया।



नगर कोतवाल ने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को एफआईआर के विरोध में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा के बैनर तले सैकड़ो लोगो द्वारा प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान मारपीट हुई थी। जिससे दोनों पक्ष का कृत्य देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए समस्या बन सकता है।

मामले में दोनों पक्षों के 100 लोगो के खिलाफ अज्ञात में एफ आई आर दर्ज किया गया है, और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी।


Share
error: Content is protected !!