GA4

स्वामी प्रसाद मौर्य सहित समस्त राम द्रोहियो के सद्बुद्धि हेतु श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति दल नें यज्ञ वह सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया।

Spread the love

लखनऊ। स्वामी प्रसाद मौर्य सहित समस्त राम द्रोहियो के सद्बुद्धि हेतु श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति दल नें यज्ञ वह सुंदरकांड का पाठ का आयोजन श्री मणिमहेश मंदिर में बगल पारा चौराहे पर किया गया और बुद्धेश्वर महाराज तथा समस्त इष्ट देव से प्रार्थना की गई कि इन लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करें।



आज दिनांक 3 फरवरी 2023 को श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के तत्वाधान में दिन में 10:00 बजे सुबह से रामचरितमानस पर विवाद पैदा करने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव तथा स्वामी प्रसाद मौर्य और जिन लोगो ने भी रामचरित मानस जैसे पवित्र धर्म ग्रंथ को जलाने वाले निम्न मानसिकता के कार्य किये है। उनकी सद्बुद्धि हेतु श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति दल श्री मणिमहेश मंदिर के बगल में पारा चौराहे पर श्री रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ तथा यज्ञ किया गया और बुद्धेश्वर महाराज तथा समस्त इष्ट देव से प्रार्थना की गई कि इन लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करें।

साथ ही सनातन के उत्थान के लिए जयदयाल गोयंदका घनश्याम दास जालान व महावीर प्रसाद पोद्दार ने जो बिसुद्ध धर्म ग्रंथों की छपाई हेतु
अमृत कृत गीता प्रेस का निर्माड किये
जिस संस्था का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म, के सिद्धांतों को गीता, रामायण, उपनिषद, पुराण, प्रख्यात संतों के प्रवचन और अन्य चरित्र-निर्माण पुस्तकों और पत्रिकाओं को विशुद्ध रूप से प्रकाशित करके और विपणन करके आम जनता के बीच प्रचार और प्रसार करना है।

आज उसी गीता प्रेस परिवार के मौजूदा पदाधिकारी जो रामचरित मानस के मूल ग्रंथ में बदलाव कर करने की अगर कोशिश कर रहे हैं जैसा कि सुना जा रहा है उनके भी सद्बुद्धि हेतु प्रार्थना की गयी कि कम से कम सनातन के उन महान विभूतियों के सपनों से खिलवाड़ ना करें
गीता प्रेस का रामचरितमानस में बदलाव बर्दाश्त नही।



श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल का स्पष्ट कहना है कि शास्त्रों को बदलने की नहीं शास्त्रों को समझने की जरूरत है । जो लोग हमारे सनातन शास्त्रों पर टिप्पणी कर रहे हैं उनसे शास्त्रार्थ कर शास्त्रों के मूल सिद्धांतों से परिचय कराना आवश्यक है नदी मूल ग्रंथों में बदलाव करना
सनातन की जड़ में जातीयता और उच नीच की जहर जिस तरह से घोली जा रही है वह राष्ट्र और समाज दोनों के लिए बहुत ही घातक होगा।

सद्बुद्धि यज्ञ में श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार राजेश मणि त्रिपाठी, ,श्री अरविंद कुमार पांडे जी राष्ट्रीय सह प्रमुख कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल कथावाचक पंडित अजय त्रिपाठी जी ,, राघवेंद्र त्रिपाठी जी आलोक मिश्र जी सहित बहुत से लोग मौजूद रहे


Share
error: Content is protected !!