GA4

मोबाइल फोन टावर पर चढ़ा युवक, किया हंगामा, पुलिस ने समझा कर उतारा।

Spread the love

प्रतापगढ़। मोबाइल फोन टावर पर चढ़ा युवक, किया हंगामा, पुलिस ने समझा कर उतारा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा क्षेत्र पंचायत परिसर में लगे एक मोबाइल फोन टावर पर चढ़कर एक सफाईकर्मी ने हंगामा कर दिया।



इसको लेकर पुलिसकर्मी भी काफी परेशान रहे। बताया जाता है कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के कोपा गांव निवासी एक युवक सफाईकर्मी के रूप में गौरामाफी में कार्यरत है।

 

किसी बात से क्षुब्ध होकर शराब पीकर वह कल वृहस्पतिवार को हंगामा करते हुए मोबाइल फोन टावर पर चढ़ गया। जिससे काफी देर तक ब्लॉक कर्मचारी भी परेशान रहे।



सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे। बाद में उपनिरीक्षक बंशीधर राय और अन्य लोगों ने किसी तरह से समझा-बुझाकर मोबाइल फोन टावर पर चढ़े युवक को टावर से नीचे उतारा। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।


Share
error: Content is protected !!