GA4

पुरानी नींव पर नया निर्माण पुणे मे कसबा विधानसभा से जनसंघ की शुरुवात- अमृता आपटे भंडारी

Spread the love

पुणे। आज अखिल भारतीय जनसंघ की तरफ से भारत मे बहुत समय के बाद पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा में जनसंघ कि ओर से फार्म भरा जा रहा है, ये पहल की जा रही है। और इसका पूरा श्रेय राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी श्री अनिल शर्मा जी का तथा महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी जगदीश शास्त्री जी व  राष्ट्रीय प्रभारी श्री संतोष तिवारी जी का है।



आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री भारत भूषण पांडेय जी तथा राष्ट्रीय महासचिव श्री राकेश गोरखा जी जैसे आदेश देंगे उसी तरह से काम होगा, और पुरानी नींव पर नया निर्माण जारी रहेगा जो दो हजार चौबीस के महाराष्ट्र विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव का आगाज अखिल भारतीय जनसंघ नें यहा पुणे से कर दिया है।

इसकी घोषणा अभिजीत आपटे जी ने कर ली है आज अमृता आपटे इन्होने पुणे से अखिल भारतीय जनसंघ की तरफ से फार्म भर के पहल की है, हम उनका स्वागत करते है। और उन्हें धन्यवाद देते है, उनका अभिनंदन करते हैं कि उन्होने हिंदुत्व के विचार को आगे बढाने के लिए हमारा साथ दिया है, और आगे भी साथ देती रहेगी ऐसा हम विश्वास रखते है। हमारे साथ महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष अधिकराव जगताप महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव अभिजीत आपटे उपस्थित थे।



महाराष्ट्र में पुरानी नींव पर नया निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। आने वाले समय मे अखिल भारतीय जनसंघ के महाराष्ट्र मे जितने भी पदाधिकारी है वो इस से प्रेरणा लेकर आपना काम मजबूती से आगे बढयेंगे। इससे अपेक्षा करते है अखिल भारतीय जनसंख्या के माध्यम से सभी पत्रकार को और मीडिया माध्यम को सूचित किया जाता है।

जय हिंद वंदे मातरम जय श्रीराम।


Share
error: Content is protected !!