पुरानी नींव पर नया निर्माण पुणे मे कसबा विधानसभा से जनसंघ की शुरुवात- अमृता आपटे भंडारी
पुणे। आज अखिल भारतीय जनसंघ की तरफ से भारत मे बहुत समय के बाद पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा में जनसंघ कि ओर से फार्म भरा जा रहा है, ये पहल की जा रही है। और इसका पूरा श्रेय राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी श्री अनिल शर्मा जी का तथा महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी जगदीश शास्त्री जी व राष्ट्रीय प्रभारी श्री संतोष तिवारी जी का है।
आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री भारत भूषण पांडेय जी तथा राष्ट्रीय महासचिव श्री राकेश गोरखा जी जैसे आदेश देंगे उसी तरह से काम होगा, और पुरानी नींव पर नया निर्माण जारी रहेगा जो दो हजार चौबीस के महाराष्ट्र विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव का आगाज अखिल भारतीय जनसंघ नें यहा पुणे से कर दिया है।
पुरानी नींव पर नया निर्माण पुणे मे कसबा विधानसभा से जनसंघ की शुरुवात- अमृता आपटे भंडारी pic.twitter.com/Yi7P6aqsds
— विनय श्रीवास्तव (@VKumar_Aakhiri) February 4, 2023