GA4

अथ श्री स्वामी उलुकानंदस्य टुडे उवाच….. इण्टरनेशनल काउंसिल फार इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट प्रमुख की कलम से।

Spread the love

व्यंग। विचार प्रवाह…………. हँसना मना है,  (आईसीआईजे प्रमुख की कलम से)। जब हम मिडिल स्कूल में पढ़ते थे तो एक चीज से बहुत परेशान रहते थे, और वो चीज़ थी हिंदी का निबंध। मरा, हिंदी के प्रश्न पत्र में दुनिया के किसी भी विषय पर निबंध आ जाता था। आखिर छोटा बच्चा कितने निबंध याद करे? तब किसी अनुभवी सीनियर ने ये फॉर्मूला बताया कि परेशान न हो, हर विषय पर निबंध याद करनें की जरूरत नहीं।बस एक गाय पर निबंध याद कर लो। अब पेपर में निबंध किसी भी विषय पर आए, शुरू में जितना आये, दो चार लाइन लिखने के बाद फिर बेधड़क आगे गाय पर निबन्ध लिख दो।



पास तो हो ही जाओगे। उदाहरण के तौर पर

दीवाली पर निबंध- दीवाली रोशनी का त्यौहार है। इसमें हम पटाखे जलाते हैं। इस दीवाली पिता जी एक गाय ले कर आये। गाय के चार पैर , एक पूंछ होती है। वो घास खाती है और दूध देती है।

भगत सिंह पर निबन्ध- भगत सिंह बहुत ही बहादुर क्रांतिकारी थे। उनकी माँ उन्हें गाय का दूध पिलाती थीं। गाय के चार पैर एक पूंछ होती है। वो घास खाती है, और दूध देती है।

द्वितीय विश्व युद्ध पर निबंध- इस विश्व युद्ध में लड़ने के लिए अंग्रेजों ने भारतीय सैनिकों को भेजा। ये सैनिक वीरता से लड़े, क्योंकि वो गाय को दूध पीते थे। गाय के चार पैर और एक पूंछ होती है, वो घास खाती है और दूध देती है।

अब सुना है कि वो अनुभवी सीनियर, जिन्होने हमें ये बहुमूल्य सलाह दी थी, वो आजकल देश की सबसे पुरानी पार्टी के सबसे युवा नेता के हाहाकार हो गये हैं। जब उन बुजुर्ग युवा नेता जी ने उनसे पूछा कि मुझे तो अपनी नानी की देखभाल के लिये, साल में कई बार विभिन्न देशों की यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे में राजनीति में विभिन्न विषयों के बारे में पढ़ना, उसे याद करना और फिर उस पर भाषण करना बहुत मुश्किल है। कोई उपाय बतायें।

उन हाहाकार ने कहा बहुत आसान है। मैं अम्बानी- अडानी पर आपको एक निबंध लिख कर देता हूं। आप बस उसे याद कर लो। जब भी आपको बोलना हो, तो मूल विषय के बारे में दो लाइन बोलकर आगे अम्बानी और अडानी का निबंध बोलना शुरू कर दो।कोई समस्या नहीं होगी, जैसे-

राफेल पर- राफेल में खरीद में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है। पचपन हज़ार करोड़ के इस सौदे में, मोदी
अम्बानी को तीस हजार करोड़ दे रहे हैं। क्योंकि मोदी के दोस्त सूट बूट वाले अम्बानी- अडानी हैं।

C A A पर- मोदी की साजिश है कि अंबानी और अडानी के आदमी घर- घर जा कर N R C के तहत उनसे कागज मांगेंगे, और जो नहीं दे पायेगा, उससे रिश्वत लेकर उनसे पैसा कमाएंगे। क्योंकि मोदी के दोस्त सूट बूट वाले अम्बानी और अडानी हैं………।



धारा 370 पर- काश्मीर मे मोदी ने यह धारा इसलिए हटाई है, ताकि अम्बानी और अडानी वहां जमीन खरीद कर वहां हज़ारों रिसोर्ट बना सकें, और सारे सेब के बागान खरीद सकें। क्योकि मोदी के दोस्त सूट बूट वाले अम्बानी और अडानी हैं।

कृषि आंदोलन पर- भारत के किसान लगभग दो महीने से आंदोलन कर रहे है। क्योंकि अम्बानी और अडानी सारे देश की किसानों की जमीन पर कब्जा कर लेंगे क्योंकि मोदी के दोस्त सूट बूट वाले अम्बानी और अदानी हैं……….. ।

अथ श्री स्वामी उलुकानंदस्य टुडे उवाच…..


Share
error: Content is protected !!