विजय यादव व उसके गुंडों ने अमितेश तोमर, आलोक तोमर व राहुल तोमर की पीटा, आलोक व राहुल तोमर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, मृतक की बहन नें कहा चूड़ियां पहन लें राजपूत।
सारण/छपरा। बिहार में जंगलराज दिखाई देने लगा है। JDU-RJD की गठबंधन वाली सरकार में अपराधियों के मनोबल चरम पर हैं। सारण जिले के मुबारकपुर गाँव में विजय यादव नाम के गुंडे ने अपने समर्थकों के साथ एक ही जाति के चार लोगों इतनी बुरी तरह पीटा की उनमें से 1 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं।
मुख्य आरोपित विजय यादव व उसकी पत्नी मुखिया है। लोगों का कहना है कि आपराधिक पृष्ठभूमि का विजय यादव पत्नी के नाम पर अपने पंचायत का काम- धाम देखता है। कहा जाता है कि विजय यादव का सत्ताधारी RJD में उपर तक पैठ है और उसे उस क्षेत्र के विधायक- सांसद का भी करीबी बताया जाता है।
मॉब लिंचिंग की घटना के बाद विजय यादव ने इन लोगों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया था। राज्य की मीडिया से लेकर देश की मीडिया तक ने उसे ऐसा भी बताया कि ये लोग मुखिया के पति पर हमला करने गए थे। हालाँकि, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विजय यादव के कथित फार्म में तीन युवकों को बुरी तरह पीटा जा रहा है। तीनों युवकों को लोहे की रॉड, लाठी- डंडे और पाइप से पीटने की बात कही जा रही है।
मुबारकपुर गाँव के लोगों का कहना है कि तीनों युवक राजपूत समाज से ताल्लुक रखते हैं। प्राथमिकी में कहा गया है कि विजय यादव ने तीनों लोगों को साजिश के तहत सिधरिया टोला स्थित अपने मुर्गा फार्म पर ले गया और वहाँ पिटाई की। इस मामले में पाँच नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मृतक के चाचा जयशंकर सिंह ने बताया कि अमितेश गुरुवार (2 फरवरी 2023) की शाम में मुबारकपुर गाँव के बड़का बगीचा के पास गेहूँ के फसल की सिंचाई करने गया था। उसके साथ पड़ोसी खेत वाले युवक भी था। इस दौरान विजय यादव द्वारा तीनों युवकों को अगवा कर मुर्गी फार्म में ले जाकर बंधक बनाया गया और उनकी पिटाई की गई।
वहीं, सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की खबरेें भी चल रही हैं। लोगों का कहना है कि पिटाई के कारण से दूसरे युवक की भी अस्पताल में मौत हो गई है। कुछ लोग तीसरे मौत की भी बात कर रहे हैं। हालाँकि, स्थानीय पुलिस अभी सिर्फ एक मौत की बात कह रही है।
इस संबंध में आखिरी सच ने बिहार के सारण जिले के माँझी थाने के प्रभारी से बात की। प्रभारी ने अपना नाम देवानंद कुमार बताया। घटना के बारे में बात करते हुए देवानंद कुमार ने कहा, “विजय यादव के भाई की कुछ साल पहले हत्या कर दी गई थी। उसके भाई की भी हत्या कर दी गई थी। ऐसे में आदमी थोड़ा सतर्क रहता है।”
SHO देवानंद कुमार ने आखिरी सच को आगे बताया, “जब ये तीनों लोग विजय यादव के मुर्गा फर्म पर पहुँचे तो उन्हें लगा कि कोई हमलावर है और उनके लोगों ने पिटाई कर दी।” थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। बाकी दो लोग अस्पताल में हैं।
#Breaking: विजय यादव और उसके गुंडों ने अमितेश तोमर और राहुल सिंह तोमर की पीट-पीटकर की हत्या. आलोक तोमर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती. मुखिया प्रतिनिधि सरहंग विजय यादव ने तीनों युवकों को अगवा कर मुर्गी फार्म में बेरहमी से पिटाई की, पुलिस सोती रही. मामला बिहार के सारण का. pic.twitter.com/7paAipBO3z
— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) February 4, 2023