प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। भयहरण नाथ धाम मे 23 वां महाकाल महोत्सव 16 से 19 फरवरी तक। उप जिला मजिस्ट्रेट सदर ने सुव्यवस्था हेतु सम्बंधित विभागो को दिया आदेश सख्त आदेश। 17 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा।
प्रसिद्ध पान्डव कालीन भयहरण नाथ धाम मे महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गत वर्षो की भांति 23 वें महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन 16 से 19 फरवरी तक जन सहयोग तथा लोक भागीदारी से होगा। महोत्सव व महाशिवरात्रि मेले मे विकास व प्रशासनिक विभागो को सुव्यवस्था हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट सदर ने सख्त आदेश जारी किया है।
सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर के संयोजन मे आयोजित होने वाले इस महोत्सव में विविध सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन होंगे कार्यक्रमो को अंतिम रुप प्रबंध समिती द्वारा 7 फरवरी को दिया जायेगा। इस वर्ष के आयोजन भयहरण नाथ धाम के विकास व बकुलाही नदी के पुनरोद्धार के अवशेष सरकारी कार्यो को पूर्ण कराने पर केन्द्रित होंगे।
उप जिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने अपने आदेश में तहसीलदार सदर को महोत्सव व मेले का नोडल अधिकारी नियुक्त कर मूलभूत सुविधाओं को समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। साथ ही सभी राजस्व कर्मियो के साथ सभी व्यवस्था मे सहयोग का निर्देश दिये हैं।
उन्होने बीडीओ मांधाता को धाम की सभी सड़कों व रास्तो को तत्काल दुरुस्त करानें के निर्देश दिये है। साथ ही बकुलाही नदी के पुल के दोनो तरफ के गड्डो मे मिट्टी डालने का निर्देश दिये हैं।
मेला क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की अवैध वसूली अथवा अव्यवस्था की दृष्टी से विशेष व्यवस्था हेतु क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक्ष जेठवारा को निर्देश दिया है। साथ ही पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिस, पीएसी व होम गार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाकर मेला व महोत्सव मे सभी व्यवस्था मे सतर्क सहयोग का निर्देश दिये हैं।
एसडीएम नें जल निगम को सभी हेंड पंप की मरम्मत व तेरस को दो टैंकर गंगा जल की व्यवस्था, अग्निशमन विभाग को अग्निशमन की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को एम्बुलेंस व स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिये। पंचायत राज विभाग को मोबाइल शौचालय व 10 अस्थाई शौचालय बनाने के निर्देश दिये। साथ ही साफ सफाई अभियान हेतु सफाई कार्मियो को लगानें के भी निर्देश दिये गये।
साथ ही सम्बंधित विभागों को महत्व पूर्ण निर्देश दिये गए है। वही स्वास्थ विभाग द्वारा 17 फरवरी को विशेष मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। उन्होनें नायब तहसीलदार मांधाता को मेला व महोत्सव का मजिस्ट्रेट नामित किया है।