आखिर यह क्यों हो रहा ट्वीटर पर ट्रेण्ड- #प्रहलाद_झा_को_न्याय_दो
मधुबनी। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के पश्चिमी भू-भाग के बसैठ चानपुरपट्टी गांव व सुंदरपुर मन के एक बगीचे के समीप स्थित एक मसूर के खेत में शनिवार की सुबह एक युवक का शव फेंका हुआ मिला। मृतक की पहचान बसैठ गांव के दिगंबर झा के पुत्र प्रह्लाद कुमार झा (22 वर्ष) के रूप में हुई है। अपराधियों ने शुक्रवार की रात प्रह्लाद की हत्या कर उसकी लाश को मसूर के खेत में फेंक दिया। मसूर के खेत से प्रह्लाद की लाश स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने बरामद की है। यहां बाइक के चक्कों का भी निशान पाया गया है।
प्रह्लाद झा को बिहार के मधुबनी (बसइठ गांव बेनीपट्टी) मे दर्दनाक मौत मिली है कल रात को कुछ लड़कों द्वारा घर से बाईक पर जबरदस्ती बिठा कर अगवा किया गया और लौहै कि राड का उपयोग कर करंट लगाया और जान ले ली गई फिर खेत में फेंक कर फरार हो गए। दिव्यांग माता पिता का एकमात्र सहारा प्रह्लाद की निर्मम हत्या कर दी गई। दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए।
प्रहलाद झा के लिए आवाज कोई नहीं उठाएगा क्योंकि वह ब्राह्मण है#प्रहलाद_झा_को_न्याय_दो@Shubham_fd@AnujBajpai_@awdheshkmishra@hemendra_tri#राजपूत_नरसंहार_छपरा pic.twitter.com/wt0cVppLCy
— वैदिक पांडेय (@Acrf_777) February 5, 2023
शनिवार को सुबह होते ही घने कोहरे के बीच स्थानीय लोग जब बगीचे और खेत की ओर गए तो खेत में युवक का शव फेंका हुआ देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। यह खबर बसैठ, चानपुरपट्टी, सुंदरपुर, शिवनगर सहित आसपास के गांवों में जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना बेनीपट्टी पुलिस को दी। तत्पश्चात बेनीपट्टी के प्रभारी थानाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद के नेतृत्व में थाने से एसआई सूरज कुमार, एएसआई संजीत कुमार, शेषनाथ आदि पुलिस पदाधिकरियों व जवानों ने मौके पर पहुंचकर घटना की गहन जांच की और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
#प्रहलाद_झा_को_न्याय_दो @ashokyadavmp @BJPCentralMedia @BJP4Delhi @BJP4India @BJP4Bihar @Jduonline
बिहार में बहार है जंगल राज रिटर्न @RJD_MADHUBANI @RJDforIndia
मधुबनी में पहले भी कई लोगो को जिंदा जला दिया था @AmitShah @gopaljeebjp https://t.co/PPyosqKaen— Mukesh Jha (@Mukesh_84) February 5, 2023
प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
इधर, हत्या के संबंध में पूछने पर बेनीपट्टी के प्रभारी थानाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि परिजनों नें चार लोगों को नामजद किया है, प्रथम दृष्टया लाश को देखनें पर युवक की आंख और नाक के दाहिने बगल में काले धब्बे का निशान पाया गया है। इससे इस आशंका को बल मिलता है कि आंख और नाक के दाएं ओर इलेक्ट्रिक करंट लगाकर अपराधियों ने युवक की हत्या की है। हालांकि, हत्या कैसे की गई है, उसका सही खुलासा पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव हो सकेगा। पुलिस इस नृशंस हत्याकांड की गहन जांच कर रही है। जांचोपरांत इसमें शामिल हत्यारों को पुलिस के द्वारा किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं यह पूछे जानें पर कि क्या किसी को गिरफ्तार किया गया पर थानाध्यक्ष नें जांच की बात कही, आगे प्रगति की जानकारी मांगी तो महोदय नें इंवेस्टीगेशन व सेक्रेसी का रोंना रोकर जवाब नही दिया
Absolutely right @vs06183 ji..#भागवत_माफी_मांगो#राजपूत_नरसंहार_छपरा #प्रहलाद_झा_को_न्याय_दो pic.twitter.com/hSy5UUM4SJ
— BHAV (@bhav_pn) February 6, 2023