GA4

आखिर यह क्यों हो रहा ट्वीटर पर ट्रेण्ड- #प्रहलाद_झा_को_न्याय_दो

Spread the love

मधुबनी। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के पश्चिमी भू-भाग के बसैठ चानपुरपट्टी गांव व सुंदरपुर मन के एक बगीचे के समीप स्थित एक मसूर के खेत में शनिवार की सुबह एक युवक का शव फेंका हुआ मिला। मृतक की पहचान बसैठ गांव के दिगंबर झा के पुत्र प्रह्लाद कुमार झा (22 वर्ष) के रूप में हुई है। अपराधियों ने शुक्रवार की रात प्रह्लाद की हत्या कर उसकी लाश को मसूर के खेत में फेंक दिया। मसूर के खेत से प्रह्लाद की लाश स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने बरामद की है। यहां बाइक के चक्कों का भी निशान पाया गया है।



प्रह्लाद झा को बिहार के मधुबनी (बसइठ गांव बेनीपट्टी) मे दर्दनाक मौत मिली है कल रात को कुछ लड़कों द्वारा घर से बाईक पर जबरदस्ती बिठा कर अगवा किया गया और लौहै कि राड का उपयोग कर करंट लगाया और जान ले ली गई फिर खेत में फेंक कर फरार हो गए। दिव्यांग माता पिता का एकमात्र सहारा प्रह्लाद की निर्मम हत्या कर दी गई। दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए।

शनिवार को सुबह होते ही घने कोहरे के बीच स्थानीय लोग जब बगीचे और खेत की ओर गए तो खेत में युवक का शव फेंका हुआ देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। यह खबर बसैठ, चानपुरपट्टी, सुंदरपुर, शिवनगर सहित आसपास के गांवों में जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना बेनीपट्टी पुलिस को दी। तत्पश्चात बेनीपट्टी के प्रभारी थानाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद के नेतृत्व में थाने से एसआई सूरज कुमार, एएसआई संजीत कुमार, शेषनाथ आदि पुलिस पदाधिकरियों व जवानों ने मौके पर पहुंचकर घटना की गहन जांच की और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

इधर, हत्या के संबंध में पूछने पर बेनीपट्टी के प्रभारी थानाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि परिजनों नें चार लोगों को नामजद किया है, प्रथम दृष्टया लाश को देखनें पर युवक की आंख और नाक के दाहिने बगल में काले धब्बे का निशान पाया गया है। इससे इस आशंका को बल मिलता है कि आंख और नाक के दाएं ओर इलेक्ट्रिक करंट लगाकर अपराधियों ने युवक की हत्या की है। हालांकि, हत्या कैसे की गई है, उसका सही खुलासा पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव हो सकेगा। पुलिस इस नृशंस हत्याकांड की गहन जांच कर रही है। जांचोपरांत इसमें शामिल हत्यारों को पुलिस के द्वारा किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं यह पूछे जानें पर कि क्या किसी को गिरफ्तार किया गया पर थानाध्यक्ष नें जांच की बात कही, आगे प्रगति की जानकारी मांगी तो महोदय नें इंवेस्टीगेशन व सेक्रेसी का रोंना रोकर जवाब नही दिया

पाेस्टमाॅर्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही खुल पाएगा राज

बता दें कि मृतक प्रह्लाद भाई में अकेला था और उसके पिता दिगंबर झा दोनों पैरों से दिव्यांग हैं ताे वहीं मां त्रिफुला देवी मूक- बधिर हैं। शव मिलने वाले स्थल पर मृतक के पिता दिगंबर झा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे दो व्यक्ति बाइक से उनके पुत्र प्रह्लाद कुमार झा को मुंह बंद कर बीच में जबरन बैठाकर ले गए और फिर उसकी हत्या कर शव को बगीचे के समीप स्थित मसूर के खेत में फेंक दिया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में लगी है।



अब तो यही दिख रहा है कि राजपूत, ब्राह्मण, बनिया, कायस्थ वर्ग अब राजनैतिक दलों के पिछलग्गू बनने के बजाय खुद का मजबूत और नया राजनैतिक विकल्प तैयार करें यह समय की मांग है, और सम्भव हो तो गैर दलितों को भी इस आत्मसम्मान व सुरक्षा की लडा़ई के खातिर एकजुट करें। यह य ऐसी हर घटना गुंडा राज का बड़ा और साफ़ प्रमाण है जनता एक दूसरे का साथ दें …. और प्रह्लाद के लिए एकजुट हो कर न्याय की लड़ाई लड़ें नहीं तो आपके घर में भी कोई प्रहलाद बन सकता है क्यूँकि बिहार व देश जंगल बन चुका है।


Share
error: Content is protected !!