GA4

तीसरी पारी के लिए एक बार फिर जनसंघ के अध्यक्ष पुनः चुने गये आचार्य भारतभूषण पाण्डेय।

Spread the love

प्रख्यात भागवत-वक्ता आचार्य भारत भूषण पाण्डेय अखिल भारतीय जनसंघ के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गये हैं। छात्र जीवन से ही श्री पाण्डेय रामायण- भागवत के मंचों से प्रवचन करते रहे तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् और विश्व हिन्दू परिषद् में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया।



डॉ. पाण्डेय वर्ष१९९० में जनसंघ नेता व पूर्व सांसद् प्रो. बलराज मधोक के संपर्क में आए तथा जनसंघ के बिहार प्रदेश मंत्री, महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सम्भाला और तीन बार आरा विधानसभा तथा तीन बार आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से जनसंघ के प्रत्याशी रहे। अपने नेतृत्व में इन्होंने देश एवं प्रदेश के कई क्षेत्रों में जनसंघ के प्रत्याशियों को चुनावों में खड़ा किया और समितियों को सक्रिय किया।

पटना उच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता कुछ वर्षों तक काम करने वाले आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के मानविकी संकाय से भागवत पुराण में दार्शनिक तत्त्वों का समीक्षात्मक अध्ययन शीर्षक पर शोधोपाधि (पीएचडी) प्राप्त की है।

२ मई २०१६ को प्रो. बलराज मधोक के निधन के बाद पहली बार १५ मार्च २०१७ को नई दिल्ली में पूर्व सांसद् प्रफुल्ल गोराड़िया की अध्यक्षता में सम्पन्न राष्ट्रीय अधिवेशन में आचार्य (डॉ.) भारतभूषण पाण्डेय अखिल भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये। दूसरी बार २२ जून २०१९ को नई दिल्ली में तथा तीसरी बार १३-१४ नवंबर २२ को जयपुर अधिवेशन में लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त हुआ।



२८-२९ जनवरी २०२३ को प्रयागराज बैठक में आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने अखिल भारतीय जनसंघ की नयी कार्यसमिति की घोषणा की इस, जिसमें गोपाल भाई पटेल, के. एन. वासुदेवाचार्य, एम. सुधाकर चौधरी, श्रीमती रजनी दूबे, देश कुमार कौशिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राकेश कौल गुरखा राष्ट्रीय महामंत्री, अनिल शर्मा कोषाध्यक्ष तथा बी. के. रमनारेड्डी, दिनेश जिंदल, जगदीश शास्त्री, संतोष तिवारी राष्ट्रीय सचिव घोषित किये गये हैं।

संगु कृष्णन, प्रमोद सोती, अनुपम भारद्वाज, वैद्य मोहन मठपाल, अरविन्द श्रीवास्तव, अंजनी तिवारी, डॉ. रवि श्रीवास,दीप्तेन्दु बराल,रुगेश्वर खण्डवाल, सत्येन्द्र नारायण सिंह (अधिवक्ता), सहदेव पोद्दार, बी. राजेन्द्र प्रसाद, शिवराज मुमाने राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य बनाए गये हैं।


Share
error: Content is protected !!