GA4

चांदी की प्रतिमा ले उड़े चोर, पूजारी को समझाकर तांबे की प्रतिमा किया स्थापित मिर्जापुर पुलिस ने।

Spread the love

मिर्जापुर। चोरों का पता लगाने की बजाए पुलिस ने लगवा दिया नाग देवता की मूर्ति स्थानीय रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मुख्य प्रवेश द्वार के पास मौजूद शिव मंदिर से रात अचानक चोरों द्वारा नाग देवता की प्रतिमा चुरा लिये जाने के मामले में उच्चाधिकारियों की फटकार एवं फजीहत से बचने हेतु पुलिस ने मामले को दबाते हुए नाग देवता का तांबे का नवनिर्मित प्रतिमा स्थापित करा दिया।



ज्ञातव्य है कि चोरी की घटना के बाद चारों तरफ हो हल्ला मचने के बाद पुलिस ने मंदिर पर तैनात पुजारी को समझा- बुझाकर प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने के लिए राजी करते हुए तांबे का नवनिर्मित प्रतिमा ही स्थापित करा दिया। हालांकि आसपास के लोगों का कहना है कि नाग देवता की पुरानी प्रतिमा चांदी की थी।


Share
error: Content is protected !!