मिर्जापुर। जिले के होनहार पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों पर लगातार चोट किए जाने के बावजूद तमाम थाना क्षेत्रों में जगह- जगह बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे जुए के अड्डे तथा मादक पदार्थों की बिक्री आम आदमी की समझ से परे है। नगर में इन दिनों कटरा, शहर कोतवाली तथा विंध्याचल थाना क्षेत्रों में पुलिस के कथित संरक्षण में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की बिक्री, लाखों की हार जीत के जुए तथा लकी ड्रा के खेल से अनेकों घर- परिवार तबाह हो रहे हैं, आत्महत्या के केस बढ़ रहे हैं, किंतु पुलिस का इन बातों से कोई सरोकार नहीं। मीडिया में जुए के खेल को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 16 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए मौके से 11995 रुपए की फड़ बरामदगी व ताश के पत्ते बरामद किए जाने का दावा किया गया।
ऑनलाइनजुए को ऑफलाइन जुआ बताकर मिर्जापुर पुलिस सवालिया निशान के कंफर्म रूप से कटघरे मे खड़ी है। बड़ा सवाल यह है कि जिले के आला अधिकारी क्या गुमराह ए जिम्मेदारी की मुहिम चलाने पर लगे है। क्या संविधान के संवैधानिक दायरे मे अपराध को संरक्षण का नियम और मुहिम भी है। सिटी कोतवाली में 18 लोगो को पकड़ा गया था अब पूछने पर बता रहे कि, कि 16 लोगो को ही अरेस्ट किया गया है, श्रीमान जी कोतवाली के सीसी टीवी कैमरे की जांच हो की कितने लोगो को पकड़ा गया है, मुख्य सरगना सुमित जायसवाल को अभी कई मिर्ज़ापुर की जिम्मेदार गिरफ्त से बाहर रखे है क्यों?
शहर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन जुआ खेलाने वाले 18 लोगों को पकड़ा, प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। वाहीं मिर्जापुर की सिटी कोतवाली में ऑनलाइन लक इंडिया के नाम से जुआ खिलवाने वाले कुल 18 शख्स को पकड़ा गया है सूत्रों से सूचना मिल रहा कि की 18 में से दो लोगों को छोड़ दिया गया था, प्रशासनिक अधिकारी बताएं कि कितने लोग पकड़े गए, और किन मामलों के तहत पकड़े गए हैं।
है 16 लोग हुए गिरफ्तार
पुलिस ने फड़ से 18 लोगों को गिरफ्तार किया था किंतु 2 लोगों को थाने से ही ले देकर चुपके से छोड़ दिया गया। पुलिस प्रवक्ता द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र थाना कोतवाली शहर मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि जरिए मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से 16 अभियुक्तों क्रमश राजेन्द्र पुत्र स्व0 शर्मानन्द शर्मा, मुन्नू लाल पुत्र हरिश्चन्द निवासीगण बड़ी माता इमली महादेव थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर, महेश यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी मछली का पुल घंटाघर थाना कोतवली शहर जनपद मीरजापुर, रवि पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी गजाधर की गली थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर, कुलदीप सिंह पुत्र स्व0 अमर सिंह निवासी मालवीय नगर मकरी खोह थाना कोतवली कटरा जनपद मीरजापुर, रोहित कसेरा पुत्र रमेश निवासी भटवा की पोखरी थाना कोतवली कटरा जनपद मीरजापुर।
वीरू गुप्ता पुत्र बाबू नन्द निवासी गुरूहट्टी बाजार थाना कोतवली कटरा जनपद मीरजापुर, मनोज कसेरा पुत्र राजेन्द्र निवासी बेलखरिया थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर, सचिन कुमार पुत्र स्व0 रूपचन्द्र मीरशाह की गली कदमतर थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर, जाहिद अहमद पुत्र रसूल अहमद निवसी बुन्देलखण्डी अल्पना सिनेमा के पास थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर, विनय सोनी पुत्र अमरनाथ निवासी भैरोनाथ की गली थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर, मोहम्मद अन्सारी पुत्र नूर मोहम्मद निवासी पक्की सराय थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर, बाबू लाल पुत्र बालमुकुन्द निवासी महुवरिया थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर, लालू पुत्र स्व0 ससरूद्दीन निवासी नारघाट थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर, मठल्लू पुत्र बच्चा लाल निवासी गैबीघाट थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर, फिरोज पुत्र अरशद निवासी रमईपट्टी थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर जमातलाशी से 7795 /- नगद, मालफड़ से 4000/ रुपए व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया।