GA4

रायबरेली की अनामिका यादव ने रजत पदक जीत जिले के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन किया

Spread the love

रायबरेली। मध्य प्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बाक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम से खेल रही रायबरेली की अनामिका यादव ने रजत पदक जीत जिले के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन किया है।



भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम के बॉक्सिंग हॉल में आयोजित मुकाबलों में अनामिका को 57 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में दिल्ली की यशिका टोकस ने 3-2 से हराया जिससे अनामिका को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।



इससे पूर्व शुक्रवार को सेमीफाइनल में अनामिका ने पिछली बार के यूथ गेम की स्वर्ण पदक विजेता को 5-0 से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया था।अनामिका के कोच अताउर रहमान का कहना है अनामिका बहुत ही होनहार है यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेल कर एक दिन इस देश में मेडल देगी।


Share
error: Content is protected !!