राजस्थान। जोधपुर- नागौर नेशनल हाईवे- 62 पर खींवसर के पास मंगलवार भोर में हुए हादसे में प्रसिद्ध एंकर अंकिता शर्मा का मौके पर निधन हो गया। वह देर रात पाली जिले के रणकपुर में एक इवेंट को होस्ट करके लौट रही थीं। उन्हें अगले दिन बीकानेर में एक अन्य इवेंट को होस्ट करना था।
अंकिता और उनका ड्राइवर इमरान दोनों जोधपुर के रहने वाले थे। अंकिता ने घटना से कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- नेक्स्ट डेस्टिनेशन रणकपुर टू बीकानेर। हालांकि बीकानेर पहुंचने से पहले ही उनका हादसे में निधन हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। अंकिता के पति कुलदीप शर्मा बैंक में सर्विस करते हैं। उनका 14 साल का बेटा भी है।
हादसे में उनके ड्राइवर इमरान की अस्पताल में मौत हो गई। हादसा ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से हुआ। घटना के बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी टुकड़े-टुकड़े हो गई।