GA4

जमीन को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, पति ने अपनी कलाई की नस काटने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने का भी किया प्रयास।

Spread the love

 प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। जमीन को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, पति ने अपनी कलाई की नस काटने के बाद फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का भी किया प्रयास।



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के थाना संग्रामगढ़ अंतर्गत ग्राम किधौंली निवासी 46 वर्षीया आभा उर्फ सावित्री मिश्रा की उसके पति विनोद कुमार मिश्रा ने बीती रात जमीन को लेकर धारदार हथियार से हत्या कर दी और स्वयं फांसी लगाकर आत्म हत्या का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची संग्रामगढ़ पुलिस ने इलाज हेतु पति को अस्पताल भेजा और मृतका आभा के शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रतापगढ़ भेज दिया।



घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतका आभा मिश्रा ग्राम किधौंली में अपने पति विनोद मिश्रा पुत्र देवेंद्र मिश्रा और अरविंद मिश्रा के साथ अपने मायके में रहती थी। मृतका के पिता घनश्याम तिवारी तथा माता द्रौपदी ने अपनी ढाई बीघा जमीन अपने बड़े नाती दीपेंद्र मिश्रा के नाम बैनामा कर दी थी। जिससे विनोद मिश्रा नाराज रहते थे। विनोद का कहना था कि मेरे 2 पुत्र हैं तो 1 पुत्र को ही जमीन क्यों बैनामा की गई? इसी बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। चर्चा के अनुसार इसी बात को लेकर यह घटना घटी। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उक्त घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।


Share
error: Content is protected !!