GA4

शेरू जाटव नें नाबालिग भतीजे से बलात्कार करके मुह में घास ठूंसकर की हत्या गिरफ्तार।

Spread the love

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक रिश्तों को तारतार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां करहिया थाना क्षेत्र मे एक शादी समारोह में ले जाने के बहाने नाबालिग लड़की का उसके चाचा ने बलात्कार कर हत्या कर दी। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। वही आरोपी के घर बुलडोजर चला है।



एएसपी ग्वालियर- ग्रामीण जय राज कुबेर ने बताया कि आरोपी ने आपने जुर्म कबूल कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर के करहिया क्षेत्र में सात साल की मासूम से हैवानियत करने वाले आरोपित ने बच्ची को मारने के लिए उसके मुंह में घास ठूंस दी थी। इससे उसका दाम घुट गया और तड़प कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसके गले तक में घास फंसी मिली है।



करहिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुहिया गांव में रहने वाली सात वर्षीय बच्ची छह फरवरी को गांव में ही शादी में शामिल होने के लिए घर से गई थी। सुबह तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजन ने ढूंढना शुरू किया। इसी बीच पता लगा कि बच्ची को कुछ लोगों ने गांव में रहने वाले शेरू जाटव के साथ देखा था।


Share
error: Content is protected !!