विहिप ने गोकशी के लिए लादे जा रहे एक ट्रक गोवंश को मुक्त कराया।
प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। विहिप ने गोकशी के लिए लादे जा रहे एक ट्रक गोवंश को मुक्त कराया- लालगंज तहसील के थाना उदयपुर क्षेत्र के बैजलपुर गांव में विश्व हिन्दू परिषद् के प्रखंड उपाध्यक्ष सोनू सिंह भदौरिया व बजरंग दल के प्रखंड संयोजक आशु सिंह ने कल आधी रात में बहादुरी का परिचय देते हुए गोकशी के लिए जा रहे एक ट्रक गोवंशो को मुक्त कराया।
उक्त गंभीर प्रकरण की सूचना मिलते ही विश्व हिन्दू परिषद् के लिए सेवा कार्य करने वाले डॉ शिवेशानन्द महाराज व सांगीपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज मिश्रा द्वारा विहिप के कार्यकर्ताओं के साथ थाना उदयपुर पहुंच विहिप के दोनों बहादुर पदाधिकारी सोनू सिंह,आशु सिंह व थानाध्यक्ष उदयपुर विजयकांत सत्यार्थी का माल्यार्पण कर हौसला बढ़ाया गया।