GA4

विहिप ने गोकशी के लिए लादे जा रहे एक ट्रक गोवंश को मुक्त कराया।

Spread the love

प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। विहिप ने गोकशी के लिए लादे जा रहे एक ट्रक गोवंश को मुक्त कराया- लालगंज तहसील के थाना उदयपुर क्षेत्र के बैजलपुर गांव में विश्व हिन्दू परिषद् के प्रखंड उपाध्यक्ष सोनू सिंह भदौरिया व बजरंग दल के प्रखंड संयोजक आशु सिंह ने कल आधी रात में बहादुरी का परिचय देते हुए गोकशी के लिए जा रहे एक ट्रक गोवंशो को मुक्त कराया।



उक्त गंभीर प्रकरण की सूचना मिलते ही विश्व हिन्दू परिषद् के लिए सेवा कार्य करने वाले डॉ शिवेशानन्द महाराज व सांगीपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज मिश्रा द्वारा विहिप के कार्यकर्ताओं के साथ थाना उदयपुर पहुंच विहिप के दोनों बहादुर पदाधिकारी सोनू सिंह,आशु सिंह व थानाध्यक्ष उदयपुर विजयकांत सत्यार्थी का माल्यार्पण कर हौसला बढ़ाया गया।

 

ज्ञात हो कि विहिप के सोनू सिंह व आशु सिंह की सूचना पर थानाध्यक्ष उदयपुर तत्काल प्रभाव से आधी रात में मयफोर्स मौके पर पहुंचकर लगभग तीस गोवंश को मुक्त कराया व मौके से एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यू पी 71 – T 2470 तथा पशुओं की आंखों में डालने के लिए रखे गए लाल मिर्च को बरामद किया गया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।



पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में अज्ञात आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर व मौके पर लोगों से पूछताछ कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। गोवंश को बचाने में बजरंग दल प्रखंड संयोजक आशु सिंह को काफी चोट भी लगी है जिसका इलाज किया जा रहा है।

डॉ शिवेशानन्द महाराज ने बताया कि उक्त प्रकरण में कुछ स्थानीय लोगों की संलिप्तता के विषय में जानकारी प्रमाण के साथ प्राप्त हुई है उसी आधार पर उच्च अधिकारियों से मिलकर सभी आरोपियों के ऊपर कठोर कार्यवाही कराया जायेगा।


Share
error: Content is protected !!