नीलम सरोज को प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका व शिक्षक ने जातिसूचक अभद्र शब्द कहे व मारपीट कर उनके बच्चे को विद्यालय से खेदा।
प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। प्राइमरी कुन्डा में पढ़ाई की शिकायत करने गई दलित महिला नीलम सरोज से प्राइमरी की शिक्षिका व शिक्षक ने मारपीट करने के साथ जातिसूचक शब्दों का किया इस्तेमाल दिया गाली।
पीड़िता नीलम सरोज पुराना कुंडा प्रतापगढ़ ने प्राइमरी के शिक्षक भागवत प्रसाद केसरवानी शिक्षिका नीलम यादव द्वारा मारपीट करने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके गाली देने का लगाया आरोप। नीलम सरोज का पुत्र नैतिक सरोज कुंडा के प्राथमिक स्कूल में कक्षा एक का है। छात्र जिसकी पढ़ाई के बारे में शिकायत करने स्कूल मे गई थी नीलम सरोज।
Neelam Saroj, the teacher of the primary school, called casteist indecent words and beat up her child and chased her child from the school. Full report soon only on @Aakhiri_Sach0 pic.twitter.com/2CSCktxOTF
— विनय श्रीवास्तव (@VKumar_Aakhiri) February 10, 2023