GA4

नीलम सरोज को प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका व शिक्षक ने जातिसूचक अभद्र शब्द कहे व मारपीट कर उनके बच्चे को विद्यालय से खेदा।

Spread the love

प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। प्राइमरी कुन्डा में पढ़ाई की शिकायत करने गई दलित महिला नीलम सरोज से प्राइमरी की शिक्षिका व शिक्षक ने मारपीट करने के साथ जातिसूचक शब्दों का किया इस्तेमाल दिया गाली।



पीड़िता नीलम सरोज पुराना कुंडा प्रतापगढ़ ने प्राइमरी के शिक्षक भागवत प्रसाद केसरवानी शिक्षिका नीलम यादव द्वारा मारपीट करने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके गाली देने का लगाया आरोप। नीलम सरोज का पुत्र नैतिक सरोज कुंडा के प्राथमिक स्कूल में कक्षा एक का है। छात्र जिसकी पढ़ाई के बारे में शिकायत करने स्कूल मे गई थी नीलम सरोज।

दलित महिला नीलम सरोज ने बताया कि मारपीट गाली गलौज करने के साथ स्कूल से बच्चे को भी शिक्षिका नीलम यादव व शिक्षक भागवत प्रसाद केसरवानी ने भगाया।
घटना के संबंध में महिला ने तहरीर कुंडा कोतवाली में दिया इस मामले को लेकर क्या कहना है पीड़िता का आइए सुनाते हैं उन्हीं की जुबानी।


Share
error: Content is protected !!