ब्लाक प्रमुख चिरई गांव पर, डराने और धमकाने व ब्रह्म हत्या करनी पड़ेगी क्या कहने का आरोप लगाया विजय नाथ उपाध्याय नें, खड़ंजा निर्माण गुडवत्ता विहीन किये जाने का आरोप।
संयुक्त ब्रह्मशक्ति रक्षक समन्वय समिति परिवार व समस्त ब्राह्मण संगठन समस्त ब्राह्मण समाज आप सभी से अवगत हो, कि वाराणसी शिवपुर विधानसभा चिरईगांव ब्लॉक के अंतर्गत छितौनी गांव के अभिषेक सिंह ब्लाक प्रमुख है जिनके सौजन्य से ग्रामसभा अमोली के छितौनी रोड से ब्राह्मण बस्ती तक खड़ंजा का मेंटेनेंस का कार्य कराया गया,जो गुणवत्ता पूर्ण नहीं है।
समस्त अमोली ग्राम सभा के भगतुआ गांव समस्त ग्रामवासी व ब्राह्मण समाज वरिष्ठ लोगों से सलाह मशवरा लेने पर पहले से बनी हुई खड़ंजा नए करेंगे का कार्य बहुत ही दयनीय स्थिति में है। जिस पर आवाजाही करने में समस्त ग्राम के लोगों को बहुत ही दिक्कत और परेशानी को देखते हुए बारिश के समय में बाधक हो सकती है।
गांव के लोगों ने इस विषय पर चर्चा करने के बाद सभी लोगों ने अपना नाम और हस्ताक्षर किया और ज्ञापन के द्वारा ब्लाक प्रमुख जनता के प्रतिनिधि अभिषेक सिंह जी को अवगत कराने प्रयास किया गया।
वहां जाने पर जिस तरह से ब्राह्मण समाज नें कानूनी सम्मान और भाषा का प्रयोग किया बहुत ही निंदनीय और विचारणीय है। खड़ंजा के कार्य के होने के समय में वहां के ठेकेदार और ब्लॉक के अधिकारी जेईई साहब को इस बारे में जानकारी और कार्य को अच्छे से करने का निवेदन किया कि, और ब्लॉक प्रमुख के नंबर पर भी उनको अवगत कराने का प्रयास किया गया, पर सारा प्रयास विफल हुआ और कोई सुनवाई नहीं हुई।
जारी माह में जब विजय नाथ उपाध्याय नमक व्यक्ति जबकि ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह को मिलने के लिए गया तो कई तरह के लुभावन के साथ प्रमुख उन्हे संतुष्ट करना चाह रहे थे। जब और उनके शब्दों का चयन भी बहुत ही गलत और दुर्भाग्यपूर्ण था और उपाध्याय ने उनसे स्पष्ट कह दिया कि मुझे खड़ंजा गुणवत्तापूर्ण बनाकर के अच्छे से कार्य होना चाहिए जब वह संतुष्ट नहीं कर सके तो उपाध्याय को डराने और धमकाने लगे और कहे कि ब्रह्म हत्या करनी पड़ेगी क्या तब आप मानेंगे और उनके आवास पर जो उनके सहयोगी और बॉडीगार्ड थे वह लोग भी मुझे धमकाने darane का प्रयास किए एक गलत क्रिमिनल प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जो गुंडागर्दी के दम पर भ्रष्टाचार करके इसके पहले भी बालू के ठेका में भी उन्होंने भ्रष्टाचार से लिप्त पाया गया जिससे उनका ठेकेदारी निरस्त करके उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की गई थी बीजेपी और ब्लॉक प्रमुख बीजेपी को होने के नाते उसमें से छूट गए अतः आप सभी से निवेदन है कि मेरी मदद करें। चिरई गांव ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह ठेकेदार और जेई का नंबर प्रेषित कर रहा हूं।