GA4

डबल लाइन बिछाने का कार्य 20 से 28 फरवरी के बीच, इसका असर ट्रेनों के संचालन पर, आइये जानते है प्रभावित रेलगाड़ियां।

Spread the love

प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। अंतू और प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच डबल लाइन बिछाने का कार्य 20 से 28 फरवरी के बीच चलेगा। इसका असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ेगा। इस वजह से इस रूट से आने और जाने वाली इंटर सिटी समेत दस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि आठ मेल और एक्सप्रेस लंबी दूरी की ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है जिसमें साकेत एक्सप्रेस भी शामिल है।

ये रेलगाड़ी रहेंगी बंद

गाड़ी नम्बर 14201 जौनपुर रायबरेली एक्सप्रेस और 14202 रायबरेली जौनपुर एक्सप्रेस, बनारस लखनऊ इंटर सिटी 14203 अप और डाउन, बनारस लखनऊ एक्सप्रेस 1507 अप और डाउन, 04255,56 प्रयाग लखनऊ, 04381 व 82 प्रयाग अयोध्या 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।

ये रेलगाड़ी परिवर्तित रूट से चलेंगी

13005 पंजाब मेल 19 से 27 तक जंघई फाफामऊ होकर जाएंगी। 13006 पंजाब मेल 19 से 27 तक रायबरेली ऊंचाहार होकर जाएंगी। 12355 अर्चना एक्सप्रेस 21, 25 व 28 फरवरी को बनारस सुलतानपुर होकर जाएंगी। 12356 अर्चना 19, 22 व 26 फरवरी को लखनऊ सुल्तानपुर होकर गुजरेगी। 12875 नीलांचल 19, 21, 24 व 26 फरवरी को बनारस और सुल्तानपुर होकर गुजरेगी। 18285 दुर्ग नवतनवा 23 फरवरी को प्रयाग जंघई होकर, 22184 साकेत एक्सप्रेस 23 व 26 फरवरी को शाहगंज और 22683 यशवंतपुर 20 फरवरी को फाफामऊ होकर जाएंगी। 12183, भोपाल एक्सप्रेस 19, 21, 24 व 26 फरवरी को रायबरेली स्टेशन तक ही आएगी। जिन यात्रियों का इसमें आरक्षण है। उनको ट्रेन पकड़ने के लिए दूसरे दिन वहां जाना पड़ेगा।


Share
error: Content is protected !!