GA4

भारतीय सोशल मीडिया की कड़ी में नमस्तम सबसे नवीन एवं सबसे उत्तम है।

Spread the love

विदेशी सोशल मीडिया भारत के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता हैl इसलिए हम भारतीयों को चाहिए कि अपने ही देश के किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बात को रखें ताकि भविष्य में विदेशी सोशल मीडिया भारतीयों को ब्लैकमेल नहीं कर सकेl भारतीयों को अपना गुलाम नहीं बना सके।

भारतीय सोशल मीडिया की कड़ी में नमस्तम सबसे नवीन एवं सबसे उत्तम ऐप है l अखबार में छपी इस खबर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।

भारत का अपना सोशल मीडिया एप नमस्तम हो रहा है लोकप्रिय

विदेशी सोशल मीडिया को टक्कर देने के उद्देश्य से तथा विदेशी कंपनियों द्वारा भारत का डाटा चुराकर दुरुपयोग करने के कारण भारत के एक चिकित्सक डॉ. तरुण कोठारी ने एक सोशल मीडिया ऐप बनाया है जोकि धीरे-धीरे बहुत लोकप्रिय हो रहा है।

नमस्तम नाम के इस सोशल मीडिया ऐप में बहुत सारे फीचर है जैसे

पोल

पोल फीचर में लोग अपने अपने पसंद के मुद्दे के ऊपर पोलिंग करवा सकते हैं एवं लोगों की राय ले सकते हैं। इसे शेयर भी किया जा सकता है l

पिटिशन

ऑनलाइन पिटीशन व्यवस्था भी है l लोग जिस मुद्दे पर बदलाव करना चाहते हैं, उस मुद्दे पर एक ऑनलाइन याचिका लिख सकते हैं एवं इस याचिका पर लोगों से ऑनलाइन तरीके से साइन करवा सकते हैं। साथ ही सिग्नेटरीज की लिस्ट भी देखी जा सकती है।

रूम

रूम नाम का फीचर बाकी सभी सोशल मीडिया से अलग है और किसी भी सोशल मीडिया के पास इस प्रकार के फीचर नहीं हैl यह स्पेशल फीचर है जिसमें संदेश केवल उन्हीं लोगों को जाएगा जो उस समय उस रूम में उपस्थित होंगेl जो सदस्य उपस्थित नहीं होंगे उन सदस्यों को संदेश नहीं जाएगाl इस प्रकार से अनावश्यक संदेशों से मुक्ति भी मिलेगीl यह संदेश नॉन क्रिप्शन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके भेजा जाएगा जोकि दुनिया की सबसे सुरक्षित एवं तेज संदेश प्रणाली हैl

प्राइवेट

यह दो व्यक्ति के बीच में संबंध स्थापित करने के लिए हैl दो व्यक्ति के बीच में संदेश का आदान- प्रदान प्राइवेट सेक्शन के माध्यम से होगा और यह सब कुछ नॉन क्रिप्शन टेक्नोलॉजी के माध्यम से होगा जोकि एंक्रिप्शन टेक्नोलॉजी से अलग है एवं बेहतर है।

इलेक्ट

इलेक्ट फीचर में एक प्रकार का चुनाव होगाl लोग अपने अपने देश में एवं राज्य में अपनी अपनी पसंद का राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री इत्यादि का ऑनलाइन चुनाव कर सकेंगे।

रेडियो फीचर

रेडियो फीचर में एक साथ 999 लोगों को संदेश भेजा जा सकता हैl

ब्लॉग

ब्लॉग फीचर में आप कोई ब्लॉक लिख सकते हैं और इस ब्लॉग को अलग-अलग लोगों को शेयर भी किया जा सकता हैl यहा ब्लॉग ऑथर की रेटिंग भी होती हैl ब्लॉग ऑथर को डोनेट भी किया जा सकेगाl

लॉस्ट फाउंड

लॉस्ट फाउंड फीचर में आपकी कोई वस्तु खो गई है तो यहां आप उस वस्तु की डिटेल्स डाल सकते हैं। जिस किसी व्यक्ति को मिलेगी वह संबंधित व्यक्ति को उसके बारे में जानकारी दे देगा।

नमस्तम के इन्ही फीचर्स की वजह से एवं सोशल मिडिया का देशी अवतार होने की वजह से, यह आम भारतीयों में लोक प्रिय होता जा रहा हैl

नमस्तम ऐप डाऊनलोड करनें के लिए क्लिक करें।


Share
error: Content is protected !!