नैनीताल। जी हां, पर्यटन नगरी में हालांकि सभी सामान व सेवाएं महंगी ही मिलती हैं, लेकिन अब नगर में महंगाई की एक नई इबारत लिखी जा रही है। नगर के इंडिया होटल डाइवर्जन के चिड़ियाघर पिक-अप प्वॉइंट से मात्र एक किलोमीटर दूरी पर स्थित चिड़ियाघर के ड्रॉप डाउन प्वॉइंट आने- जाने के लिए सैलानियों को अब 59 की जगह 70 रुपए यानी एक ओर का करीब एक किलोमीटर का 35 रुपए किराया चुकाना पड़ेगा। गौरतलब है कि उत्तराखंड परिवहन प्राधिकरण की ओर से पर्वतीय मार्गों के लिए टैक्सी का किराया करीब दो गुना हो गया है।
नैनीताल नगर पालिका की बोर्ड ने सोमवार को आपात बैठक में सर्वसम्मति से चिड़ियाघर के लिए चलने वाली शटल टैक्सियों का किराया बढ़ाने और इस हेतु शटल टैक्सियों की निविदा राशि में मौजूदा 26 लाख में लगभग 15 लाख रुपए की वृद्धि करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
गौरतलब है कि चिड़ियाघर रोड की वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है। इस तीक्ष्ण चढ़ाई वाली रोड पर कई जगह गड्ढे हैं। अब तक इसके रखरखाव का जिम्मा लोनिवि के पास था, किंतु अब नगर पालिका के पास आ गया है। आगे देखना होगा कि पालिका इस धनराशि का उपयोग इस मार्ग के रखरखाव के लिए करती है या नहीं।