कुंडा कस्बे में मासूम बच्चों से बेचवाया जा रहा है गांजा। नशे के सौदागरों ने काले कारोबार में बच्चों को भी उतारा अवैध व्यापार में।
प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। कुंडा कस्बे में मासूम बच्चों से बेचवाया जा रहा है गांजा। नशे के सौदागरों ने काले कारोबार में बच्चों को भी उतारा। जिन हाथों में होनी चाहिए कलम वो हाथ बेच रहे हैं गांजा। तैयार हो रही है अपराधियों की खेप।
कैमरे में कैद हुआ वीडियो। कुंडा कस्बे के तिलौरी गांव का है वायरल वीडियो। एक दिन पहले मन्नान की बाजार में गांजा बेचते महिला का वीडियो हुआ था वायरल। सूत्रों की मानें तो हल्का दरोगा के सरंक्षण में धड़ल्ले से चल रहा नशे का काला कारोबार।
Hemp is being sold from innocent children in Kunda town. Drug dealers also involved children in black trade in illegal trade.@pratapgarhpol pic.twitter.com/P5cYjO1VKa
— विनय श्रीवास्तव (@VKumar_Aakhiri) February 22, 2023