GA4

पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अरुण कुमार पांडे के पुण्य स्मृति दिवस पर सद्भावना दिवस समारोह का हुआ आयोजन।

Spread the love

प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। प्रतापगढ़ राजर्षि टंडन इंटर कॉलेज रामनगर अठगवां के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अरुण कुमार पांडे के पुण्य स्मृति दिवस पर एक सद्भावना दिवस समारोह का आयोजन हुआ। उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा हुई एवं अनेक महान विभूतियों को सम्मानित किया गया।

जिसमें चिकित्सा के क्षेत्र में जनमानस की सेवा करने हेतु दास की पुत्री डॉ अवंतिका पांडे दंत रोग विशेषज्ञ एवं डॉ मोना सक्सेना मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ को वाराणसी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉक्टर प्रदीप सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ ओ पी राय ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं शिक्षा जगत से जुड़े लोग एवं भारी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का आयोजन डॉ अनूप पांडे ने किया था। अंत में डॉ अमित पांडे उपजा के महामंत्री ने आए हुए व्यक्तियों का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया।


Share
error: Content is protected !!