आज सुबह जब लोग सुबह उठने जा रहे थे, भारत के पड़ोसी देश ताजिकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत के अरुणांचल प्रदेश में 8 भूकंप आ चुके हैं। इनमें एक 6.8 व 7 तीव्रता का भी बताया जा रहा है।
शुरुवाती जानकारी के अनुसार यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार गुरुवार सुबह 6 बजकर 7 मिनट पर भूकंप से धरती कांप उठी। यह भूकंप बेहद शक्तिशाली था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 तीव्रता रही और भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान के मुर्घोब शहर के 67 किलोमीटर पश्चिम व अफगानिस्तान के फैजाबाद से 265 किलोमीटर दूर 20 किलोमीटर गहराई में था।
वहीं चीनी भूकंप नेटवर्क सेंटर ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 7.2 थी और इसकी गहराई जमीन के 10 किलोमीटर नीचे थी। गौरतलब है कि विभिन्न भूकंप एजेंसियों द्वारा शुरुआती भूकंपीय माप अक्सर अलग होती है। बताया गया है कि यह क्षेत्र अधिक आबादी वाला नहीं है। फिर भी भूकंप जितना अधिक शक्तिशाली है, आशंका है कि इससे बड़े स्तर पर जान माल का नुकसान हो सकता है।
इधर नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार आज सुबह पहला भूकंप रात्रि 1.41 बजे अफगानिस्तान में 3.8 तीव्रता का आया। इसके बाद भारत के अरुणांचल प्रदेश के पश्चिमी कामिंग में सुबह 2 बजकर 25 मिनट पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद तजाकिस्तान में सुबह 6 बजकर 7 मिनट पर 6.7 तीव्रता का, 6.36 बजे 4.7 तीव्रता का, 7 बजकर 5 मिनट पर 5.2 तीव्रता का और 7 बजकर 37 मिनट पर 4.8 तीव्रता का आया है। जिस तरह से थोड़ी-थोड़ी में लगातार भूकंप आ रहे हैं, इससे आगे भी भूकंप आने की संभावना जताई जा रही है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।