सपा की महिला विधायक विजमा यादव को 22 साल पुराने एक मामले में प्रयागराज की एमपी- एमएलए कोर्ट ने दोषी करार देते हुए डेढ़ साल व डेढ़ लाख के जुर्माने की सजा सुनाई।
प्रयागराज (रमेश श्रीवास्तव)। जिले की प्रतापपुर विधानसभा सीट से सपा की महिला विधायक विजमा यादव को 22 साल पुराने एक मामले में प्रयागराज की एमपी- एमएलए कोर्ट ने दोषी करार देते हुए डेढ़ साल की सजा सुनाई है। साथ ही एक लाख रुपये जुर्माने की भी सजा सुनाई।
कोर्ट ने 14 अन्य आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया। कोर्ट ने सजा के ऐलान के बाद विजमा यादव को अंतरिम जमानत दे दी। अब उन्हें 30 दिन के अंदर हाईकोर्ट में अपील करनी होगी। डेढ़ साल की सजा मिलने की वजह से उनकी विधायकी बच गई है।
अगर दो साल या उससे अधिक की सजा मिलती तो उनकी विधायकी जानी तय थी। बता दें कि विजमा यादव सपा से चार बार की विधायक हैं। विजमा यादव के खिलाफ सन 2000 में प्रयागराज के सराय इनायत थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा।
विजमा यादव पर हिंसा, आगजनी, पथराव, सडक जाम करने का लगा था आरोप। पथराव में कई पुलिस कर्मी भी हुए थे घायल।