GA4

नोखेलाल मिश्रा के साथ व्यवस्थागत अनोखी चाल, पात्र मिश्रा के नाम को दरकिनार कर अपात्रों को दिया गया आवास।

Spread the love

प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। पात्रों को दरकिनार कर आपात्रों को दिया गया आवास प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ के ग्राम लकुरी भखरा मे जिनके पास चार पहिया व ट्रैक्टर और आर्थिक स्थिति ठीक होने के बावजूद उनको आवास दिया गया और जिनके पास आवास नहीं है और वह पात्र है उनको नजर अंदाज कर दिया गया।

ऐसा ही आनोखा मामला नोखे लाल मिश्रा जी का निकल कर आया है, नोखे लाल मिश्रा जी का पुस्तैनी कच्चा मकान जर्जर होकर गिर गया है। आवास पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद आवास अभी तक नहीं मिला है। जो भाई के बने पक्के कमरे में अपना सिर छुपाते है। जबकि भाई सपरिवार कानपुर में रहते हैं।

नोखे लाल सूरत गुजरात में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड का कार्य करके लगभग आठ हजार रुपये महिना कमाकर उसी से परिवार का पेट पालते हैं। बचत कम होने के कारण मकान बना पाने में असमर्थ हैं। नोखे लाल ने यह भी बताया कि गंवई राजनीति के चलते मुझे आवास से वंचित कर दिया गया।

अब सवाल उठाने पड़ रहे हैं की जमीनी जाँच करने वाले जिम्मेदारों ने अपात्रों को आवास किस लाभ के चलते दे दिया, और इस गरीब को किस कारण वंचित कर दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सभी गरीब का खुद का पक्का मकान हो इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सभी गरीब पात्र का आवास हो इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024 तक का लक्ष्य रखा गया है।


Share
error: Content is protected !!