नोखेलाल मिश्रा के साथ व्यवस्थागत अनोखी चाल, पात्र मिश्रा के नाम को दरकिनार कर अपात्रों को दिया गया आवास।
प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। पात्रों को दरकिनार कर आपात्रों को दिया गया आवास प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ के ग्राम लकुरी भखरा मे जिनके पास चार पहिया व ट्रैक्टर और आर्थिक स्थिति ठीक होने के बावजूद उनको आवास दिया गया और जिनके पास आवास नहीं है और वह पात्र है उनको नजर अंदाज कर दिया गया।
ऐसा ही आनोखा मामला नोखे लाल मिश्रा जी का निकल कर आया है, नोखे लाल मिश्रा जी का पुस्तैनी कच्चा मकान जर्जर होकर गिर गया है। आवास पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद आवास अभी तक नहीं मिला है। जो भाई के बने पक्के कमरे में अपना सिर छुपाते है। जबकि भाई सपरिवार कानपुर में रहते हैं।
नोखेलाल मिश्रा के साथ व्यवस्थागत अनोखी चाल, पात्र मिश्रा के नाम को दरकिनार कर अपात्रों को दिया गया आवास।@dmpratapgarh@CMOfficeUP@shalabhmani@RamaShankar_IND pic.twitter.com/rmlufBkLMB
— विनय श्रीवास्तव (@VKumar_Aakhiri) February 24, 2023