GA4

गजेन्द्र सिंह उर्फ लाला पहलवान पर आज सुबह जिम से निकलते समय तोड़ी हड्डियां व मारी सात गोलियां।

Spread the love

राजस्थान। भरतपुर यानि अपराध का जिला….। शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जब भरतपुर से कोई शॉकिंग समाचार नहीं आता हो। भरतपुर पुलिस जुनैद और नासिर के मर्डर के मामले में घिरी हुई है। इस बीच आज सवेरे भरतपुर में एक और बड़ा कांड़ हो गया है। भरतपुर में सवेरे सवेरे एक जिम के बाहर फायरिंग हो गई।

जिम के बाहर आते ही एक पहलवान को गोलियों से भून दिया गया। उसे लट्ठ मारे और उसकी एक एक हड्डी तोड़ दी। हालत बेहद ही गंभीर है और उसे भरतपुर से जयपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस का मानना है कि यह बजरी माफिया का काम हैं । जिस पर फायर किए गए हैं उसका भी बजरी का कारोबार है। मामला अटलबंद थाना इलाके का है।

सात गोलियां मारी, जिसमें से चार पांच पैर में लगीं

पुलिस ने बताया कि पूर्व पार्षद समुंद्र सिंह का भाई गजेन्द्र सिंह उर्फ लाला पहलवान आज सवेरे काली माता मंदिर के नजदीक एक जिम से बाहर निकल रहा था। जिम के मेन गेट पर ही सफेद रंग की एक स्कोर्पियो में गुंडे बैठे हुए थे। जैसे ही लाला पहलवान बाहर आया वैसे ही उस पर हमला कर दिया गया। उसके सिर में पहले तो घुमाकर लट्ठ मारा गया। वह नीचे गिर गया तो उसके पैरों और हाथों पर इतनी तेज लट्ठ मारे गए जैसे लोहे के पीटा जा रहा हो। उसके बाद वहां खड़े अन्य दो गुंडो ने उस पर गोलियां बरसाई।

पूरे जिले में दहशत का माहौल

पुलिस या जनता का कोई खौफ नहीं था। एक के पास कट्टा था और दूसरे के पास दुनाली थीं। दोनो देसी हथियार से छह से सात फायर किए गए हैं। इनमें से चार से पांच गोलियां लाला पहलवान को लगी हैं। उसकी हालत बेहद गंभीर है। पूरे जिले में दहशत का माहौल है। जिम को बंद करा दिया गया है।


Share
error: Content is protected !!