राजू पाल हत्याकाण्ड के प्रमुख गवाह उमेश पाल व दो गनरों पर हमला पाल व एक गनर की मौत, एक की हालत नाजुक।
प्रयागराज (रमेश श्रीवास्तव)। राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में सात लोग हिरासत में लिए गए
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के लिए 7 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस ने अतीक अहमद के दो बेटों समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया। अतीक अहमद के बेटे एजम और आबान हिरासत में लिए गए। पुलिस हिरासत में लिए गए सभी लोगों से हत्याकांड के बारे में पूछताछ कर रही है।
बता दें कि प्रयागराज में बीएसपी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद उनकी हत्या के मुख्य आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ को बनाया गया था। वहीं मामले को लेकर इकलौते गवाह उमेश पाल थे, जो बीएसपी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल के करीबी रिश्तेदार थे।
कांड का सीसीटीवी फुटेज, योगी सरकार के हवा हवाई दावे और जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के शूटरों का मजबूत खुफियातंत्र, उमेश पाल गनर समेत कोर्ट से घर जा रहे होते हैं, हत्यारे उमेश को रास्ते गोलीयों से भुन देते हैं।
कानून व्यवस्था लोकल इंटलीजेंस दोनों पूरी तरह से फेल – आलोक पाठक pic.twitter.com/ULJU8SgaWc— विनय श्रीवास्तव (@VKumar_Aakhiri) February 24, 2023