GA4

राजू पाल हत्याकाण्ड के प्रमुख गवाह उमेश पाल व दो गनरों पर हमला पाल व एक गनर की मौत, एक की हालत नाजुक।

Spread the love

प्रयागराज (रमेश श्रीवास्तव)। राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में सात लोग हिरासत में लिए गए
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के लिए 7 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पुलिस ने अतीक अहमद के दो बेटों समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया। अतीक अहमद के बेटे एजम और आबान हिरासत में लिए गए। पुलिस हिरासत में लिए गए सभी लोगों से हत्याकांड के बारे में पूछताछ कर रही है।

बता दें कि प्रयागराज में बीएसपी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद उनकी हत्या के मुख्य आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ को बनाया गया था। वहीं मामले को लेकर इकलौते गवाह उमेश पाल थे, जो बीएसपी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल के करीबी रिश्तेदार थे।

मुख्य गवाह बनने के बाद उमेश पाल को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसकी आशंका खुद राजु पाल की पत्नी पूजा पाल जता चुकी थी। साथ ही प्रमुख गवाह उमेश पाल ने भी धमकियों के बारे में जिक्र किया था और खुद को जान का खतरा बताया था।

मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का मामला।
पुलिस की 10 टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी। STF प्रयागराज, वाराणसी यूनिट को लगाया गया। पूर्वांचल के कुख्यात शूटरों की तलाशी जा रही लोकेशन। सर्विलांस और खुफिया एजेंसियों को लगाया गया।

प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी में की जा रही छापेमारी। आजमगढ़ और मऊ में भी शूटरों की तलाश में शुरू। हत्या के आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस टीमें।


Share
error: Content is protected !!