प्रयागराज। उमेश पाल की हत्या के बाद से शहर के लोगों में आक्रोश है। हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो रखी है। शनिवरा को भी उमेश की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला। उमेश के घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। उमेश पाल का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को घर पहुंचने से कुछ देर पहले सपा की चायल विधायक पूजा पाल उनके घर पहुंचीं। उमेश के घर पूजा उनके परिजनों के साथ बैठ गईं। कुछ देर तक माहौल गमगीन रहा। इसके बाद उमेश की मां शांति के बगल में बैठी एक महिला ने कहा कि लोग कहते थे की अतीक से मिल गया है उमेशवा, आज उन लोगों को पता चल गया होगा की उमेश मिला था की नहीं।
इस पर पूजा पाल ने कहा कि आज यहां ऐसी कोई बात न बोली जाए जो कलेजे में जाकर लगे। इसके बाद दोनों महिलाओं में कहासुनी हो गई। जिस पर तमतमाई विधायक कुर्सी छोड़ खड़ी हो गईं और महिला पर भड़क गईं। इसके बाद पूजा ने रोते हुए उमेश पाल की बहन से कहा, दीदी इसीलिए मैंने इस घर में आना छोड़ दिया था। सुरक्षाकर्मियों ने माहौल शांत कराते हुए पूजा को कुर्सी पर बैठने के लिए कहा और पूजा अपने स्थान पर बैठ गईं। विधायक पूजा पाल और उमेश के घर बैठी महिलाओं के बीच विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ है।
उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर
शिकंजे में अतीक अहमद के शूटर गुलाम के करीबी तीन लोगो को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल से पकड़े गए। STF, क्राइम ब्रांच की टीम तीनों युवकों से पूछताछ में जुटी।
2017 में उमेश और पूजा के रिश्तों में आई थी खटास
उमेश पाल का विधायक राजू पाल से बहुत करीबी रिश्ता था। दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। उमेश का जुड़ाव रिजवान नींवा से भी था। उमेश और राजू पाल रिजवान नींवा के करीबी हुए तो राजू पाल के शहर पश्चिमी से चुनाव लड़ने की रूपरेखा तैयार हुई। राजू पाल विधायक बन गए तो उमेश साथ काम करने लगे। इसके बाद राजू पाल की हत्या हो गई तो उमेश राजू पाल के परिवार के सबसे करीबी रहे। पूजा पाल से उनकी रिश्तेदारी भी है। कई सालों तक उमेश पूजा पाल के साथ रहे। इसके बाद वर्ष 2017 में उमेश पाल और विधायक पूजा पाल के रिश्तों में खटास आ गई।
सूत्रों के अनुसार योगीजी का पुलिस को आर्डर
आज उमेश पाल के कातिलों की आखिरी रात होनी चाहिए। मुख्यमंत्री आवास पर DGP, ADG पहुंचे, प्रमुख सचिव गृह भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर बैठक, उमेश पाल हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री को अपडेट दी गई, DGP डीएस चौहान एडीजी एलओ प्रशांत कुमार पहुंचे, प्रयागराज मामले को लेकर मुख्यमंत्री सख्त, करीब डेढ़ घंटा 5 कालिदास पर चली बैठक।