GA4

नर्मदापुरम में स्कूली छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी शिक्षक गिरफ्तार।

Spread the love

मध्य प्रदेश। नर्मदापुरम में स्कूली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में शनिवार को एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) मदन मोहन समर ने बताया कि ईशरपुर गाँव के सरकारी मध्य विद्यालय के एक शिक्षक को भारतीय दंड संहिता और बाल यौन अपराध संरक्षण कानून (पॉक्सो) के प्रावधानों के तहत पकड़ा गया है।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि शिक्षक को जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में इन स्कूली छात्राओं के माता-पिता आरोपी को पुलिस द्वारा ले जाए जाने पर उसकी पिटाई करते दिख रहे हैं।


Share
error: Content is protected !!