प्रयागराज (रमेश श्रीवास्तव)। उमेश पाल हत्या कांड प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए शूटआउट के मोर्चे को संभालने की कमान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अधिकारी अमिताभ यश को मिली।
अमिताभ यश अब तक बड़े- बड़े गैंगस्टर व बाहुबलियों को ढेर कर चुके है जिसमें से ददुआ गैंग, वीरप्पन गैंग, विकास दुबे गैंग प्रमुख रहे।
अब अतीक अहमद गैंग को मिट्टी में मिलाने के लिए प्रयागराज में STF व PAC के पुलिस के 700 जवानों के साथ शूटरों की तलाश में जुटे है, बहुत जल्द कुछ बड़ी कामयाबी मिलने वाली है।