GA4

कोर्ट के आदेश के बाद गुजरात की सूरत पुलिस पर विजय नगर गाजियाबाद में अपहरण का मुकदमा दर्ज।

Spread the love

गाजियाबाद।  कोर्ट से रिमांड लिए बिना और स्थानीय थाने को सूचना दिए बिना एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके ले जाने वाली गुजरात पुलिस के खिलाफ गाजियाबाद की विजयनगर थाना पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है। घटना के संबंध में पीड़ित की पत्नी ने कोर्ट में गुहार लगाई थी। कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया।



महिला का आरोप है कि सूरत की साइबर क्राइम टीम के पुलिसकर्मी आधी रात को उनके घर आए और उनके पति को जबरन साथ ले गए। सेक्टर-9 पुराना विजयनगर निवासी मोनिका अग्रवाल का कहना है कि 26 दिसंबर 2022 की रात करीब एक बजे कुछ पुलिसकर्मी उनके घर आए। उन्होंने खुद को गुजरात के जिला सूरत की साइबर टीम से बताया। इन लोगों में एसआई यूएम महाराज सिंह, एएसआई पृथ्वीराज वघेला, हेड कॉन्स्टेबल इंद्रजीत सिंह तथा कॉन्स्टेबल कौशिक के अलावा पांच अन्य पुलिसकर्मी थे।



इन पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर अभद्र व्यवहार किया और उनके पति देवेंद्र गुप्ता को बिस्तर से उठाकर विजयनगर थाने ले गए। थाने पहुंचकर उन्होंने पति को पकड़कर लाने के बारे में पूछा तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें भगा दिया और एक कमरे में ले जाकर उनके पति को थर्ड डिग्री दी। उसी रात करीब दो बजे उन्होंने यूपी-112 पर सूचना दी। मौके पर आए पुलिसकर्मी भी बिना मदद किए चले गए।

सुबह जाने पर थाने में नहीं मिला पति

मोनिका अग्रवाल का कहना है कि वह अगले दिन सुबह विजयनगर थाने पहुंचीं तो उनके पति वहां नहीं मिले। दोपहर को जाने पर पुलिस ने बताया कि उनके पति को वजीराबाद दिल्ली ले जाया गया है। शाम तक वापस आ जाएंगे। पुलिस से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना-पत्र दिया।



विजयनगर पुलिस न कोर्ट में जवाब दिया कि गुजरात पुलिस स्थानीय थाने को सूचना दिए बिना देवेंद्र गुप्ता को साथ ले गई है। मोनिका अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने गुजरात पुलिस के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक-हारकर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट ने विजयनगर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।

सूरत पुलिस द्वारा देवेंद्र पर 420 व 467 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है, जबकि देवेंद्र का आजतक गुजरात के सूरत जाना हि नहीं हुआ है, वहीं सूरत पुलिस द्वारा देवेन्द्र को इतना प्रताड़ित किया गया कि देवेंद्र दिमागी रूप से बीमाऱ हो गये है। सूरत पुलिस की बर्बरता का दिनांकवार पटाक्षेप  हम शीघ्र आपके समक्ष रखेंगे, देवेंद्र अभी सफदरजंग अस्पताल मे अपना इलाज करवा रहें है।

 


Share
error: Content is protected !!