GA4

जंघई नागरिक पी. जी. कालेज के सामने अवैध जीप, बस स्टैंड से जा रही जीप में आदमी लगभग 25 से 28 है, शायद शासन प्रशासन किसी बड़ी अनहोनि का इंतजार।

Spread the love

जौनपुर। तहसील मछली शहर अंतर्गत जंघई कालोनी के नागरिक पी. जी. कालेज गेट के सामने बने अवैध जीप और बस स्टैंड से आप खुद देख सकते हैं, कि इस जीप में कितने आदमी भरे हुए हैं मेरा अनुमान है लगभग 25 से 28 सवारी भरी गई है, शायद शासन प्रशासन किसी बड़ी अनहोनि के इंतजार कर रहे हैं।

शासन प्रशासन कोइ बड़ी अनहोनि होने के बाद भी शायद इसपर गहरा दुख व्यक्त कर अपना खाना पूर्ति करे। बता दे कि इस यह जीप जंघई से दुर्गागंज तक चलती है प्रतिदिन यही स्थिति जंघई के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास मुगरा बादशाहपुर के स्टेंड की भी स्थिति यही है जबकि जंघई पुलिस चौकी वहा से मात्र 100 मीटर ही होगा।



मेरा ( रोहित ब्राह्मण संस्थापक जन कल्याण सेवा संघ।) दावा है कि ऐसे डग्गामार वाहनों का पेपर भी पूरा नहीं होगा फिर भी ऐसे वाहन क्यों चल रहे हैं। देखते है इस पर कार्यवाही कब होगी?


Share
error: Content is protected !!