GA4

विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी से अपनी सुरक्षा को लेकर लगाई गुहार, गनर राघवेंद्र सिंह पीजीआई रेफर।

Spread the love

प्रयागराज (रमेश श्रीवास्तव)। बीएसपी के पूर्व विधायक राजूपाल की पत्नी और कौशांबी चायल से सपा विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी से अपनी सुरक्षा को लेकर लगाई गुहार।



सीएम से लखनऊ मिलने के लिए हुई रवाना।पूजा पाल ने सीएम योगी के नाम लिखा पत्र और Y+ श्रेणी की सुरक्षा के लिए किया मांग। पूजा पाल ने लखनऊ की CBI स्पेशल कोर्ट में राजूपाल हत्याकांड में पैरवी के लिए सीएम योगी के नाम लिखा पत्र। Y+ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है। पत्र में CM योगी से निवेदन करते हुए पूजा पाल ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।



घायल गनर राघवेंद्र सिंह हालत नाजुक

घायल गनर राघवेंद्र सिंह की स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल मे हालत नाजुक होने पर पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है। बकायदा यहां से एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की एक टीम पीजीआई ले करके रवाना की गई। उमेश पाल हत्याकांड में गनर राघवेंद्र को 2 गोली लगी थी जिसमें से दोनों गोलियों को ऑपरेशन करके निकाल दिया गया था। पेट में लगी गोली की वजह से घायल सिपाही राघवेंद्र की तबीयत बिगड़ती जा रही है।



जिसको देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज से पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। आनन- फानन में एंबुलेंस के जरिए घायल सिपाही को लेकर पीजीआई के रोज टीम निकल चुकी है।

एम्बुलेंस के साथ ही डॉक्टरों की एक टीम और एंबुलेंस के आगे पीछे पुलिस की गाड़ी लगाई गई है। ताकी किसी वजह से कि रास्ते में कहीं भी कोई भी दिक्कत या जाम का सामना न करना पड़े।


Share
error: Content is protected !!