GA4

हिंदुत्ववादी सरकार का हिंदुत्व को मजबूत करता फैसला, होली के ठीक पहले गैस के दाम बढ़े।,

Spread the love

हिंदुत्व की मजबूती। होली से पहले और चुनावों के तुरंत बाद आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है और आपको घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा मिलेगा। दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज से 1103 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम पर मिलेगा। इसका पिछला दाम 1053 रुपये प्रति सिलेंडर था।



19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ महंगा

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हुआ है और इसके दाम में 350.50 रुपये की भारीभरकम बढ़ोतरी कर दी गई है। 350.50 रुपये महंगा होने के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2119.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गए हैं।

जानें चार महानगरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के नए दाम

दिल्ली में घरेलू एलपीजी के दाम 1053 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये हो गए हैं।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

मुंबई में घरेलू एलपीजी के दाम 1052.50 रुपये से बढ़कर 1102.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर हो गए हैं।

कोलकाता में घरेलू एलपीजी के दाम 1079 रुपये से बढ़कर 1129 रुपये हो गए हैं।

चेन्नई में घरेलू एलपीजी के दाम 1068.50 रुपये से बढ़कर 118.50 रुपये हो गए हैं।

जानें चार महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए दाम।



दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी के दाम 1769 रुपये से बढ़कर 2119.50 रुपये हो गए हैं।

मुंबई में कमर्शियल एलपीजी के दाम 1721 रुपये से बढ़कर 2071.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं।

कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी के दाम 1869 रुपये से बढ़कर 2219.50 रुपये हो गए हैं।

चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी के दाम 1068.50 रुपये से बढ़कर 2267.50 रुपये हो गए हैं।


Share
error: Content is protected !!