पति कहता था खा लो सल्फास 22 वर्षीय अध्यापिका नें सल्फास खाकर जीवन किया समाप्त।
मुजफ्फरपुर। पति की प्रताड़ना और उसके अवैध संबंधों से तंग आकर एक 22 साल की शिक्षिका ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली है। अस्पताल में मौत से पहले महिला ने बताया कि पति हमेशा सल्फास खाने को कहता था। आज भी उसने सल्फास लाने को कहा था। मैंने लाकर गोलियां खा ली।
मौत से पहले महिला ने कहा कि उसके पति कई लड़कियों से अवैध संबंध थे। उसने यामिन कुरैशी का भी नाम लिया। पति के अवैध संबंधों को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।
'पति हमेशा कहता सल्फास खा लो, मैंने खा लिया', मुजफ्फरपुर में मौत से पहले बोली टीचर- पति के कई लड़कियों से अवैध संबंध थे pic.twitter.com/e2UvVL1fHs
— हम लोग We The People (@ajaychauhan41) February 27, 2023
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामला कांटी थाना क्षेत्र के गरम चौक का है। जहां शिक्षिका अजमा गनिस ने सल्फास की गोली खा ली। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी मायके वालों को दी। सूचना पर पहुंचे मायके वाले उसे आनन फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसकेएमसीएच ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। पुलिस परिजन का बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पिछले साल 1 अप्रैल को हुई थी शादी
मृतका के पिता मंजूर हुसैन ने बताया कि वह अहियापुर के कोल्हुआ के रहने वाले हैं। बेटी की शादी तुर्की ओपी के लदौरा निवासी मो. जाहिद से पिछले साल 1 अप्रैल को की थी। शादी के बाद आरोपी बेटी को प्रताड़ित करता था। बेटी अहियापुर के सहबाजपुर में शिक्षिका थी। शादी के बाद आरोपी बेटी को ससुराल नहीं ले गया। उसे कांटी थाना के गरम चौक पर किराए के मकान में रखता था।
