गरीबी तेरा हो गया मुंह काला हो गया और मेरा बेटा पुलिसवाला हो गया, खेत में मां से घास काटनें के दौरान मिलनें पहुंचा डीएसपी बेटा।
ग्वालियर। गरीबी तेरा हो गया मुंह काला हो गया और मेरा बेटा पुलिसवाला हो गया। यह बात घाटीगांव डीएसपी संतोष पटेल की मां ने कही। असल में डीएसपी संतोष पटेल सतना ड्यूटी करने के लिए गए हुए थे। जब वह अपने गांव के पास से होकर गुजरे तो पता चला कि उनकी मां खेत पर घास काट रही है। इसलिए वह अपने खेत पर वर्दी में जा पहुंचे।
बेटे को वर्दी में देख मां का चहरा खिल गया और उन्होंने कहा कि गरीबी तेरा मुंह हो गया काला और मेरा बेटा बन गया पुलिस वाला। इस पर डीएसपी ने अपनी मां से कहा कि क्यों अब घास काट रही हो। आराम करो या मेरे साथ ग्वालियर चलो। इस पर उनकी मां ने कहा कि घास जानवरों के लिए काट रही हूं जिससे दूध-घी का काम चलता है। मैं ग्वालियर जाकर क्या करूंगी यहां पर बेटे के लिए दो पैसा कमा लेती हूं।
