देवरिया। सर्किल में विद्युत बिलिग का कार्य करा रही बिलिग एजेंसी क्वेस कॉर्प लिमिटेड के द्वारा आयोजित मीटर रीडर सम्मान समारोह एवं मार्च 2023 के बिलिग कार्य के लिए जागरूक किया गया जिसमें फरवरी और जनवरी माह में जिस मीटर रीडर द्वारा अच्छा कार्य किया गया उन्हें अधीक्षण अभियंता श्री जी-सी-यादव जी, कलस्टर हेड श्री शैलेन्द्र द्विवेदी जी एचआर मैनेजर श्री देवाशीष त्रिपाठी जी एवं मंडल पर्वेक्षक श्री आनन्द पाण्डेय जी के संतुति पर प्रस्सति पत्र दिया गया।
जिसमे विधुत वितरण खण्ड देवरिया के अधिशासी अभियंता श्री राम सेवक राम जी, अधिशासी अभियंता सलेमपुर श्री परवेज आलम जी, अधिशासी अभियंता गौरी बाजार श्री बृजेश कुमार जी, अधिशासी अभियंता बरहज सचिन सिन्हा जी एवं सभी देवरिया सर्किल के उपखंड अधिकारी और और अवर अभियंता एवं समस्त मीटर रीडर इस कार्यक्रम मौजूद रहे और सुपरवाइजर जिन्होंने अच्छा काम किया अपने क्षेत्र में उन्हें प्रोत्साहन और कंपनी के तरफ से प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
जिसमे खण्ड सुपरवाइजर श्री अरविंद राय जी, उपखण्ड सुपवाईजर श्री कौशल तिवारी जी, सलेमपुर के विद्युत वितरण खण्ड सुपवाईजर श्री रामानन्द यादव जी को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के दौरान देवरिया सर्किल के सभी सम्मानित डिवीजन और सबडिवीजन सुपरवाइजर क्रमशः गौरी बाजार से श्री सूरज सिंह जी, श्री रोशन त्रिपाठी जी श्री राजू साहनी जी, सलेमपुर से श्री रामानंद यादव जी, श्री अभिषेक कुशवाहा जी ,बरहज से श्री दिव्यानंद जी देवरिया से श्री अरविंद राय जी , श्री कौशल तिवारी जी, श्री अविनाश त्रिपाठी जी और देवरिया सर्कल के वरिष्ठ सुपरवाइजर श्री सत्य प्रकाश मिश्रा एवं देवरिया सर्कल मैनेजर श्री आनंद पांडे जी उपस्थित रहे।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस विषय का एक प्रेस विज्ञप्ति पत्र विभागीय कर्मी सत्य प्रकाश मिश्रा जी द्वारा प्रदान की गयी है।