GA4

चाची नें प्रेम संबंधों को छुपाने के लिए भतीजे सचिन यादव की प्रेमी संग मिलकर की हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार।

Spread the love

दरभंगा। जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में जोरजा निवासी किशोर सचिन हत्याकांड में पुलिस ने चौथे दिन एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक, जोरजा निवासी कैलाश यादव की पत्नी चंचल देवी और रोहित कुमार महतो ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है।



दोनों के बीच प्रेम संबंध था, जिनके निजी पलों का वीडियो जोरजा निवासी किशुनदेव यादव के पुत्र 16 वर्षीय सचिन यादव ने बना लिया। बार-बार सचिन वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था। इससे तंग आकर दोनों ने सचिन की हत्या करने की योजना बनाई।



योजना के तहत मरचरही बगीचा में उसे पकड़कर हंसुली (हसिया) से गला रेत डाला और शव को ठिकाने पर लगाकर फरार हो गए। सचिन का मोबाइल भी ले लिया। हत्याकांड में शामिल आरोपी चंचल देवी कोई गैर नहीं बल्कि, सचिन की अपनी चाची है।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

बेनीपुर एसडीपीओ डॉ. सुमित कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम से सचिन लापता था। उसके स्वजन ने पूरी रात खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। शुक्रवार की सुबह सचिन का शव बरामद हुआ।



इसके बाद तकनीकी सेल की मदद से थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने पूरे मामले की जांच की। इस दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सचिन का मोबाइल भी बरामद किया। मामले को लेकर सचिन के पिता ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।


Share
error: Content is protected !!