चाची नें प्रेम संबंधों को छुपाने के लिए भतीजे सचिन यादव की प्रेमी संग मिलकर की हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार।
दरभंगा। जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में जोरजा निवासी किशोर सचिन हत्याकांड में पुलिस ने चौथे दिन एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक, जोरजा निवासी कैलाश यादव की पत्नी चंचल देवी और रोहित कुमार महतो ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है।
दोनों के बीच प्रेम संबंध था, जिनके निजी पलों का वीडियो जोरजा निवासी किशुनदेव यादव के पुत्र 16 वर्षीय सचिन यादव ने बना लिया। बार-बार सचिन वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था। इससे तंग आकर दोनों ने सचिन की हत्या करने की योजना बनाई।
योजना के तहत मरचरही बगीचा में उसे पकड़कर हंसुली (हसिया) से गला रेत डाला और शव को ठिकाने पर लगाकर फरार हो गए। सचिन का मोबाइल भी ले लिया। हत्याकांड में शामिल आरोपी चंचल देवी कोई गैर नहीं बल्कि, सचिन की अपनी चाची है।
