GA4

जालोर पूरे परिवार नें जल समाधी ली, पत्नी पर शक के चलते परिवार के मुखिया ने मौत का खेल खेला।

Spread the love

जालोर। राजस्थान के जालोर में एक पूरे परिवार से जल समाधी ले ली। शक के चलते परिवार के मुखिया ने मौत का खेल खेला। इस खेल में एक एक कर सात लोगों की मौत हो गई। सभी की लाशें नहर से मिली है। नहर तब एक साथ सात लाशें निकली हैं, पुलिस और एसडीआरएफ ने काफी मेहनत कर लाशें निकाली। मामला जालोर जिले के सांचौर इलाके का है। आठ सदस्यों के परिवार में अब मां ही बची है। सात लाशों को एक साथ एक ही चिता पर रखकर अग्नि दी गई है।



पत्नी बेवफा निकली तो पूरे परिवार को मार डाला

दरअसल सांचौर में रहने वाले शंकराराम के पांच बच्चे थे। पत्नी बादली पर उसे शक था। उसे शक था कि पत्नी बेवफा है और वह फोन पर किसी से बात करती है। पत्नी की बातचीत को सुनने के लिए उसने पत्नी बादली के फोन को कुछ दिन पहले रिकॉर्डिंग पर कर दिया और इसकी जानकारी पत्नी को नहीं लगी। सोमवार को उसने चुपके से बादली के फोन की रिकॉर्डिंग सुनी तो पता चला कि वह पड़ोस में ही रहने वाले एक आदमी से बात करती है। वह फोन को लेकर नजदीक ही एक घर में रहने वाली अपनी मां के पास गया और मां को यह रिकॉर्डिंग सुनाई तो मां ने बेटे को कहा कि सब सही हो जाएगा। मैं बहू से बात करूंगी, तू कुछ गलत मत करना।



शक के कारण परिवार के मुखिया ने खेला मौत का खेल

सोमवार को जो शंकराराम वापस घर चला गया और पत्नी से झगड़ा हुआ। मंगलवार को भी यही हुआ। बुधवार को भी दोपहर में तगड़ा झगड़ा हुआ। मां और परिवार के अन्य लोगों को इसका पता न हीं चला। बुधवार दोपहर किसी ने फोन पर पुलिस को बताया कि नर्मदा नहर में किसी ने छलांग लगाई है। जांच पड़ताल की तो पता चला कि नजदीक ही रहने वाले शंकरराम के मवेशी खुले घुम रहे हैं, घर खुला है। कुछ ही घंटों में शक यकीन में बदल गया।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

मां की ओढ़नी से पिता ने 5 मासूम बच्चों को बांधा, उसके बाद हत्या कर दी

शंकरा ने अपने पांच बच्चों 11 साल की रमीला, दस साल के विक्रम, आठ साल की संगीता, सात साल की कमला और चार साल के हितेश को बुलाया। उसके बाद सभी को पत्नी बादली की ओढनी से कमर से बांध दिया और एक हिस्सा खुद के बांध लिया। उसके बाद पत्नी को लेकर वह नर्मदा नहर आ गया। बच्चों को पानी में फेंकने के बाद पति और पत्नी भी पानी में कूद गए और शक के कारण पूरा का पूरा परिवार खत्म हो गया।


Share
error: Content is protected !!