GA4

पत्रकार अरविन्द मिश्रा के पुत्र प्रभाष का आज है जन्मदिन, जौनपुर के सुरेरी थानें व षड्यंत्रकर्ताओं का षड्यंत्र फ्लाप।

Spread the love

पत्रकार। अरविंद मिश्रा के लाडले प्रभाष मिश्रा का जन्मदिन है। लगभग 1 वर्ष बाद आज अरविंद मिश्रा का लाडला उनसे मिला। बहुत परेशानियों का सामान करने के बाद। आज अरविंद मिश्रा के खुशी का ठिकाना नहीं है।

बहुत लोगो ने बहुत घटिया चाल चलकर अरविंद मिश्रा उनकी पत्नी और बच्चे की जिन्दगी बर्बाद करने की कोशिश की पर अरविंद मिश्रा का कहना है की उनको महादेव पर पूरा विश्वास था की सब ठीक हो जायेगा जीत सत्य की होगी और उनका बेटा प्रभाष मिश्रा उनके पास जरुर आयेगा।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

आज वो घड़ी आ ही गयी। अरविंद मिश्रा अपने बेटे प्रभाष मिश्रा के लिए आप सभी से आशीर्वाद इच्छुक है। अरविंद मिश्रा अपने बेटे से यही कहना चाहते हैं की पापा तुम्हें दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। तुम हमारे लिए सब कुछ हो। बेटा तुम्हारा आने वाला साल शानदार रहे, यही हमारी दुआ है।



तुम्हारे जन्म लेने के बाद से हर दिन तुम हमारी जिंदगी में खुशियां लेकर आए हो। और अगर तुम्हरे जिंदगी में कोई परेशानी हो तो मेरे ऊपर आ जाय महादेव तुमको हर बुरी नजर से बचाए जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।


Share
error: Content is protected !!