पत्रकार अरविन्द मिश्रा के पुत्र प्रभाष का आज है जन्मदिन, जौनपुर के सुरेरी थानें व षड्यंत्रकर्ताओं का षड्यंत्र फ्लाप।
पत्रकार। अरविंद मिश्रा के लाडले प्रभाष मिश्रा का जन्मदिन है। लगभग 1 वर्ष बाद आज अरविंद मिश्रा का लाडला उनसे मिला। बहुत परेशानियों का सामान करने के बाद। आज अरविंद मिश्रा के खुशी का ठिकाना नहीं है।
अर्चू के परिजनों द्वारा अर्चू का मानसिक बलात्कार, परिजन करना चाहते थे स्वयं अर्चू की हत्या, मर्मांतक दास्तां अर्चू की ही जुबानी, सभी नें इस्तेमाल किया डिस्पोजल समझकर। https://t.co/1zHBbVhKCj@jaunpurpolice आपके सुरेरी ठानें में पंजीकृत मुकदमा के पक्ष व दोनों विपक्ष एक साथ कैसे? pic.twitter.com/FEpg3QJX30
— विनय श्रीवास्तव (@VKumar_Aakhiri) March 2, 2023
बहुत लोगो ने बहुत घटिया चाल चलकर अरविंद मिश्रा उनकी पत्नी और बच्चे की जिन्दगी बर्बाद करने की कोशिश की पर अरविंद मिश्रा का कहना है की उनको महादेव पर पूरा विश्वास था की सब ठीक हो जायेगा जीत सत्य की होगी और उनका बेटा प्रभाष मिश्रा उनके पास जरुर आयेगा।
