प्रयागराज शूटआउट में आया नया मोड़, डेढ़ बीघे जमीन एवं एक करोड़ की रंगदारी, अतीक के शूटर्स की यही है कहानी।
प्रयागराज ( रमेश श्रीवास्तव)। संगम नगरी में हुए उमेश पाल उर्फ कृष्ण कुमार हत्याकांड की जांच आगे बढ़ रही है। हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब उमेश की हत्या के पीछे एक करोड़ रुपये की रंगदारी का मामला सामने आया है। पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गों ने उमेश से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। उमेश ने रंगदारी देने से इन्कार दिया था।
अतीक के जिन गुर्गों के नाम उमेश की हत्या करने में लिखाए गए हैं वही नाम उमेश की रंगदारी में दर्ज कराई गई एफआईआर में भी शामिल थे। संगम नगरी में 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर और बम मारकर हत्या कर दी गयी थी। बाद में उमेश द्वारा अपहरण के केस में की जा रही पैरवी को उसकी मौत की वजह बताया गया था।
मगर यूपी एसटीएफ और पुलिस इसे सिरे से खारिज कर चुकी है। एसटीएफ और पुलिस अब 7 महीने पहले अतीक के गुर्गों के द्वारा जमीन विवाद में मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी को उमेश की हत्या की मुख्य कारण के तौर पर देख रही है। पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है। उमेश पाल ने 24 अगस्त 2022 को धूमनगंज थाने में एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में अतीक के 5 गुर्गों पर नामजद और 6 अज्ञात लोगों पर रंगदारी मांगने की एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। उमेश ने धूमनगंज पुलिस से कहा था वह अपनी जमीन का कब्जा लेने जाता तो अतीक अहमद के गुर्गे इस जमीन को अपना बताते हैं।
