GA4

सेना के जवान से बदसलूकी करने के मामले में दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया।

Spread the love

बिहार। रक्सौल में सड़क दुर्घटना के बाद सेना के जवान से बदसलूकी करने के मामले में दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि रक्सौल के एएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।



बता दें कि कुछ दिन पहले शहर की मुख्य सड़क पर सेना के एक जवान के साथ रक्सौल पुलिस की बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि पुलिस के अधिकारी एक व्यक्ति को घसीटते हुए ले जा रहे है और अपशब्द कहकर अपमान कर रहे हैं। वह व्यक्ति अपने आपको सेना का जवान बता रहा है। इसके बाद भी रक्सौल थाने के अधिकारी व जवान उसके साथ बदसलूकी कर रहे हैं।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान सेमरा बेलघाटी के रहने वाले सेना के जवान राधा मोहन गिरि के तौर पर हुई। राधा मोहन अपनी पत्नी काजल देवी को परीक्षा दिलाने कार से रक्सौल आ रहे थे।


शुरुवात हुई एकजुटता की सवर्ण शेरों का नमन, विज्ञापन द्वारा रत्नेश पाण्डेय।


इस दौरान शहर के लक्ष्मीपुर में कार के साइड मिरर से एक अधेड़ को चोट लग गई। इसी बात पर स्थानीय लोगों से उनकी कहासुनी हो रही थी। तभी गश्ती वाहन पर सवार रक्सौल थाना के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। वहां लोगों से हो रही कहासुनी को देख जवान को गाड़ी लेकर थाने चलने का आदेश दिया।



क्या था मामला?

जवान राधा मोहन मुख्य पथ स्थित हजारीमल हाईस्कूल के समीप अपनी पत्नी को उतारकर सड़क के दूसरे किनारे कार पार्क करने लगे। इतने में सब इंस्पेक्टर गाड़ी के पास पहुंचे और जवान से बदसलूकी करने लगे। यह घटनाक्रम वायरल वीडियो में साफ- साफ नजर आ रहा था। इतना ही नहीं, जवान को घसीट कर ले जाते समय सब इंस्पेक्टर एवं उनके साथ ड्यूटी में तैनात जवान भी सेना के जवान को गंदी- गंदी गालियां देते हुए पिटाई करते जा रहे हैं। रक्सौल पुलिस ने जवान को ले जाकर जेल में बंद कर दिया। वहीं, उनका परिवार न्याय के लिए थाने में बैठा रहा।


Share
error: Content is protected !!