GA4

ग्राम पंचायत बैरीपूर रामनाथ पोस्ट मनकापूर के वर्तमान ग्राम प्रधान (अर्चना पांडेय) के कार्यकाल शुरू  2015 – 2019  व 2021 -2023 वर्तमान में हुए विकास कार्यों के संबंध में सूचना की मांग।

Spread the love

गोंडा। जन सूचना अधिकारी/ खंड विकास अधिकारी विकास खंड मनकापूर जनपद गोंडा ( उत्तरप्रदेश ) से जनसूचनाधिकार अधिनियम की धारा 6 (1) तहत सूचना  ग्राम पंचायत बैरीपूर रामनाथ पोस्ट मनकापूर के वर्तमान ग्राम प्रधान (अर्चना पांडेय) के कार्यकाल शुरू  2015 – 2019  व 2021 -2023 वर्तमान में हुए विकास कार्यों के संबंध में सूचना प्राप्त करने का प्रार्थनापत्र दिया है ..। प्रश्न निम्नवत है।



प्रश्न 01- यह कि उक्त कार्यकाल में कुल कितनी खुली बैठक कब- 2 कितने लोगों के बीच करायी गई तथा अब तक कुल कितनी खुली बैठक की गई , और कार्य योजना कहा कहा विकसित करने के लिए चिन्हित अन्य समस्त की अलग 2 सत्यप्रति प्रतिलिपि अपेक्षित है/ उपलब्ध कराये।

प्रश्न 2- यह कि उक्त कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास / इन्दिरा आवास / अन्य आवास योजना के अंतर्गत अब तक कुल कितने लाभार्थी को लाभान्वित किया गया है, पात्रता का मानक क्या रखा गया तथा किस स्थलीय जाँच अधिकारी द्वारा उनका सर्वेक्षण किया गया समस्त से संबंधित सम्पूर्ण विवरण की सत्यापित प्रतिलिपि अपेक्षित है/ उपलब्ध करावे।



प्रश्न 3- यह कि उक्त कार्यकाल में स्वच्छता मिशन योजना के अंतर्गत कितने लाभार्थी को लाभान्वित किया गया उनकी पात्रता का मानक क्या रखा गया तथा किस स्थलिय जाँच अधिकारी द्वारा सर्वेक्षण किया गया पद नाम सहित, से संबंधित सम्पूर्ण विवरण की सत्यप्रति प्रतिलिपि अपेक्षित है/ उपलब्ध करावे।

प्रश्न 4- यह कि उक्त कार्यकाल में राज्यवित्त/ 14 वे वित्त के अंतर्गत कौन- 2 से विकास कार्य कराए गए, समस्त कराए गए विकास कार्यों की (RO) सहित प्रकाशित निविदा प्रक्रिया समाचार पत्र सहित सम्पूर्ण विवरण अपेक्षित है/ उपलब्ध करावे।


शुरुवात हुई एकजुटता की सवर्ण शेरों का नमन, विज्ञापन द्वारा रत्नेश पाण्डेय।
शुरुवात हुई एकजुटता की सवर्ण शेरों का नमन, विज्ञापन द्वारा रत्नेश पाण्डेय।

प्रश्न 5- यह कि उक्त कार्यकाल में कराए गए समस्त विकास कार्य संपादित करने में कुल कितने समान (मेटेरियल्स) कि आपूर्ति किन- 2 फर्म से की गई तथा कुल कितना व्यय किस- 2 मद से हुआ से संबंधित सम्पूर्ण विवरण की सत्यापित प्रतिलिपि अपेक्षित है/ उपलब्ध करावे।

प्रश्न 6- यह कि उक्त कार्यकाल में श्रमिकों को कुल कितनी मजदूरी दी गई उनके मास्टर रोल, जूनियर इंजीनियर द्वारा इस्टीमेट बनाया गया, कार्य समाप्त होने के बाद जूनियर इंजीनियर द्वारा ऑलिक सत्यापन सहित से संबंधित सम्पूर्ण विवरण की सत्यापित प्रतिलिपि अपेक्षित है। उपलब्ध करावे।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

प्रश्न 7- यह कि नीर निर्मल योजना के अंतर्गत उक्त कार्यकाल में क्या 2 कार्य किया गया तथा उससे कितने लाभार्थी लाभान्वित हुए, समस्त संबंधी सम्पूर्ण विवरण सत्यापित प्रतिलिपि अपेक्षित है/ उपलब्ध करावे।

प्रश्न 8- यह कि उक्त कार्यकाल में अमृत महोत्सव अंतर्गत किन 2 तालाबों की सफाई कितने मजदूरों के साथ किस स्थलिए जाँच अधिकारी द्वारा उसका सर्वेक्षण किया गया समस्त से संबंधित सम्पूर्ण विवरण की सत्यापित प्रतिलिपि अपेक्षित है/ उपलब्ध करावे।



यह जनसूचना दिनांक 28 फरवरी 2023 संलग्न अधिनियम द्वारा निर्धारित शुल्क के संबंध में रुपये 10 का पोस्टल आर्डर जिनका क्रमांक 60F112001 दिनांकित 28-02-2023 प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किया जा रहा है । मांगे जाने पर आवेदक अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करेगा..? प्रार्थनापत्र प्रदाता सुनीस कुमार मिश्र पुत्र श्री दुर्गा प्रसाद मिश्रा ग्राम बैरीपूर रामनाथ मनकापूर गोंडा।


Share
error: Content is protected !!