माफिया मुख्तारअंसारी के बेटे अली अब्बास के 80 लाख के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई आज शनिवार को भी जारी रही।
मऊ। माफिया मुख्तारअंसारी के बेटे अली अब्बास के 80 लाख के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। शुक्रवार को पूरा मकान ध्वस्त नहीं हो पाया था इसलिए दूसरे दिन भी कार्रवाई की गई।
उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना अंतर्गत जहांगीराबाद स्थित माफिया मुख्तार और उसके बेटे विधायक अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के अवैध इमारत पर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ समेत कई थानों की फोर्स और एक कंपनी पीएसी तैनात रही।

अवैध कब्जे की जमीन पर खड़ी कर ली अवैध इमारत
जानकारी के मुताबिक मऊ शहर के सलाहाबाद मोड़ के निकट जहांगीराबाद में माफिया मुख्तार अंसारी के के बेटे और मऊ सदर से है विधायक अब्बास अंसारी ने अवैध तरीके से दूसरे की जमीन पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए ही अवैध रूप से शानदार इमारत खड़ी कर ली थी। जिसके बाद इस प्रकरण के जांच में प्रशासन ने विधायक अब्बास अंसारी को नोटिस थमा दी थीं।
मुख्तार के बेटों ने बनवाई थी इमारत
गौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों द्वारा बनवाए गए इस इमारत को पूर्व में सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा अवैध घोषित करते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश दिया गया था। जिसके बाद दोनों ने जिलाधिकारी के पास अपील की थी।
