GA4

हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट बिना फर्राटे भर रहे है वाहन, जिम्मेदार बोले वाहनों की चेकिंग कर वसूल होगा जुर्माना।

Spread the love

प्रतापगढ़ (रमेश श्रीवास्तव)। जिला प्रतापगढ़ में ही क्या समूचे प्रदेश में शासन की ओर से तय की गई समय सीमा पूरी होने के बाद भी लाखों की संख्या में वाहन बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं। समय सीमा पूरी होने के बाद अब जिम्मेदार विभागों द्वारा वाहनों की जांच कर बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले वाहन स्वामियों से जुर्माना वसूल करने की तैयारी की जा रही है।



बतादें कि बढ़ रही वाहन चोरी व रजिस्ट्रेशन प्लेट बदलकर वाहन चलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने की नीयत से परिवहन विभाग की ओर से छोटे बड़े सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।



शुरुआती दौर में वाहन स्वामियों ने जोर शोर से इस अभियान में सहभागिता की और काफी संख्या में वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लग गए। हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट न मिलने की दशा में विभाग ने भारी भरकम जुर्माने का भी प्रावधान किया है। पर इसे वाहन स्वामियों की मनमानी कहें या जागरूकता की कमी जिले की सड़कों पर आज भी भारी संख्या में बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के चलते नजर आ रहे है।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

शासन द्वारा इसके लिए निर्धारित समय को आगे बढ़ा कर वाहन स्वामियों को मौका तो दिया गया पर इस अभियान में तेजी नही नजर आयी। निजी पंजीकरण वाले तमाम वाहन स्वामी आज भी इस ओर से उदासीन बने हुए है। पर जिले में तमाम कामर्शियल वाहन भी विना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के सड़को पर बेरोकटोक संचालित हो रहे है।


शुरुवात हुई एकजुटता की सवर्ण शेरों का नमन, विज्ञापन द्वारा रत्नेश पाण्डेय।
शुरुवात हुई एकजुटता की सवर्ण शेरों का नमन, विज्ञापन द्वारा रत्नेश पाण्डेय।

इसके लिये वाहन स्वामियों को ऑन लाइन आवेदन करना होता है। और निर्धारित शुल्क भी आन लाइन ही जमा होता है। आवेदन के एक पखवाड़े के भीतर प्लेट बनाने वाली संस्था प्लेट को सम्बंधित वाहन के डीलर के यहां भेज देती है। इस सिलसिले में एआरटीओ दिलीप कुमार गुप्ता बताते है कि हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट बनवाने की अंतिम तिथि बीत चुकी है। शासन द्वारा तिथि अभी आगे नही बढाई गयी है। अब विभाग द्वारा वाहनों की चेकिंग कर बिना हाई सिक्योरिटी वाले नम्बर वाहनों से जुर्माना वसूल किया जाएगा।


Share
error: Content is protected !!