GA4

प्रयागराज योगी के मंत्री नंदी पर अतीक की बहन ने लगाया आरोप, कहा नंदी ने अतीक से पांच करोड़ उधार लिए।

Spread the love

प्रयागराज (रमेश श्रीवास्तव)। पूर्व सांसद अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी पत्नी महापौर अभिलाषा गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।आयशा ने कहा कि मंत्री नंदी ने हमारे भाई से पांच करोड़ रुपया उधार लिया था।नंदी पर यह आरोप लगने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।



आज सोमवार को प्रेस क्लब में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी, पूर्व विधाक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और आयशा नूरी की बेटी उनजिला नूरी ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत की।इसके अलावा अतीक के परिवार के लोगों ने मंत्री नंदी पर कई और गंभीर आरोप लगाए हैं।


शुरुवात हुई एकजुटता की सवर्ण शेरों का नमन, विज्ञापन द्वारा रत्नेश पाण्डेय।
शुरुवात हुई एकजुटता की सवर्ण शेरों का नमन, विज्ञापन द्वारा रत्नेश पाण्डेय।

पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने महिलाओं को टार्चर किया। पुलिस ने जान से मारने की धमकी की। बंदूक दिखाकर पूछा कि असद कहां है बताओ नहीं तो जान से मार देंगे। उमेश पाल की हत्या में अतीक अहमद का हाथ नहीं है।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

आयशा नूरी ने कहा कि शाइस्ता परवीन नगर निगम महापौर का चुनाव न लड़ सकें इसलिए उन्हें फंसाया गया है। नंदी ने अतीक से पांच करोड़ रुपये उधार लिया था। जिन्हे वापस न लौटाना पड़े इसके लिए यह सब नियोजन है।


Share
error: Content is protected !!