राायबरेली।आखिरी सच परिवार की तरफ से एवं इंटरनेशनल काउंसिल फार इन्वेस्टीगेटिव जर्नलिस्ट परिवार के समस्त सम्पादन मंडल सदस्यों, पत्रकारों, सुधी पाठकों व सदस्यों की तरफ से समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
आखिरी सच वेब मीडिया गरीब मजलूम पीड़ितो की आवाज उठाने वाला एकल समाचार वेब पोर्टल है। जो रायबरेली जनपद से संचालित होता है, जो उत्तर प्रदेश व देश के हर गाँव तक अपने पैर पसार चुका। आखिरी सच परिवार को समस्त सहयोगियों का सहयोग मिलता रहता है, इस बार होली के अवसर पर आखिरी सच परिवार की ओर से तथा समस्त आखिरी सच परिवार के संवाददाताओ की ओर से प्रदेश व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वाष है कि हमें आपका सहयोग जो पूर्व में मिलता रहा है। वह वैसे ही आगे भी मिलता रहेगा। यह आप सभी का सहयोग है, जो हम आप तक सबसे पहले व सटीक खबर पहुंचाते है। इसीलिए आखिरी सच का वर्चस्व देश के हर प्रदेश के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 50 देशों में बढ़ता जा रहा है।
आशा है कि आप लोगों का मिलता हुआ सहयोग व सुझाव हमें आगे भी मिलता रहेगा जो हमे आखिरी सच को बेहतर बनानें के लिए आगे भी मिलता रहेगा। इसी आशा के साथ।