GA4

पंडित शीतला प्रसाद पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वजन सनातन पार्टी की मोहन भागवत व सरकारी व्यवस्था पर लगाए यह आरोप।

Spread the love

वाराणासी। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी के इस बयान की घोर निन्दा करता हूं जिसमे उन्होंने हिन्दू धर्म ग्रंथों की समीक्षा और पहले से ग्रन्थ नहीं थे उसमें मनगढ़ंत बाते जोड़ी गई हैं कहा गया है।


इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।
इस कैलेंडर को गाजीपुर व बलिया मे वितरण करवानें के लिए ऊर्जावान युवकों/ युवतियों की आवश्यकता है। कैलेंडर पर वर्णित नंबर पर सम्पर्क, पारिश्रमिक चार अंकों में। यदि बात सही लगे तो डाक्टर साहब को एक फोन कर संवाद करें।

वास्तव में यह आरएसएस और भाजपा का असली चेहरा है। इन्हे सनातन से कोई लेना देना नहीं है। वोट की राजनीति में आरएसएस और उसके मुखिया ब्राह्मण समाज व सनातन धर्म पर प्रहार करना अपना कर्तव्य समझते हैं। संविधान में सौ सवा सौ से अधिक संशोधन हो चुके हैं उसके समीक्षा की बात नहीं कर पा रहे हैं।



अब सर्वजन सनातन पार्टी सनातन पर कुठाराघात नहीं होने देगी। बहुत जल्द काशी में ब्राह्मण समाज के बुद्धजीवियों, शंकराचार्य और मठ मंदिर के महंतो, सनातनी धर्माचार्यों से सम्पर्क कर एक बैठक का आयोजन करके विरोध दर्ज कराया जायेगा।


शुरुवात हुई एकजुटता की सवर्ण शेरों का नमन, विज्ञापन द्वारा रत्नेश पाण्डेय।
शुरुवात हुई एकजुटता की सवर्ण शेरों का नमन, विज्ञापन द्वारा रत्नेश पाण्डेय।

सरकारे केवल जाति विशेष समुदाय विशेष भाषा विशेष के लिए पूर्ण समर्पित रूप से कार्यरत हैं जिस कारण से समाज की अखंडता पूरी तरह से खंड- खंड हो चुकी है, आजतक की समस्त सरकारें पूँजीपतियों के लिए सदैव समर्पित रहीं हैं जिसका परिणाम है कि समाज के गरीबों को सदैव समाप्त ही किया गया है। वर्तमान सरकार तो पूर्णतया कुछ गिने चुने हाथों की कठपुतली बन चुकी है।



जिसका परिणाम है कि आज के समय में गरीब व मध्यम वर्गीय समाज पूर्णतया समाप्ति की ओर अग्रसर है। यदि सरकार व मशीनरी वास्तविक मूल्यों में गरीब हितैषी हैं तो हर गरीब को संरक्षण व संवर्धन प्रदान करके गरीबों को आयकर दाता बनानें की जिम्मेदारी ले, जिसके लिए सरकार गरीब संरक्षण संवर्धन एक्ट बनाये व हर गरीब को हर स्तर पर संरक्षण व संवर्धन प्रदान करके आयकर दाता बनाये। वहीं दूसरी ओर गरीब हर उस परिवार को घोषित किया जाय जो कि आयकर दाता न हो।



सभी देशवासियों को होली, सनातन नववर्ष और नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाये देता हूं।भारत माता की जय। सनातन धर्म की जय। भगवान परशुराम जी की जय।


Share
error: Content is protected !!