लोगों का इलाज कर उनकी जान बचाने वाले एक डॉक्टर ने आज किया सुसाइड।
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लोगों का इलाज कर उनकी जान बचाने वाले एक डॉक्टर ने ही सुसाइड कर लिया। डॉक्टर बीते कई दिनों से तनाव में था। हालांकि आज शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। आगे परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
डॉक्टर ने अस्पताल से जाकर घर में किया सुसाइड
दरअसल मृतक चंदन चौधरी है जो जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में चेस्ट डिपार्टमेंट के डॉक्टर थे। जिन्होंने कल भी पूरे दिन हॉस्पिटल में ड्यूटी की और करीब 20 से ज्यादा लोगों का इलाज किया। इसके बाद चंदन ने अपने घर पर सुसाइड किया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है।

पिता की मौत के बाद से गुमसुम बैठी है 6 साल की बेटी
आपको बता दें कि चंदन चौधरी के महज एक 6 साल की एक बेटी है। पिता भोमाराम कई बार गांव के सरपंच रह चुके हैं। इससे पहले सेना में नौकरी करते थे। परिजनों ने बताया कि हॉस्पिटल से फ्री होने के बाद डॉक्टर का परिवार सहित गांव जाने का कार्यक्रम था लेकिन इसी बीच डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया।
